State

प्रेमिका की हत्या कर शव घर में छिपाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


तीन दिन तक शहर में घूमता रहा था आरोपी, शराब के नशे में दोस्त को बताई वारदात, उसी ने दी पुलिस को सूचना

भोपाल। थाना स्टेशन बजरिया क्षेत्र में प्रेमिका की हत्या कर शव घर में छिपाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने घटना के तीन दिन बाद नशे की हालत में अपने दोस्त को हत्या की बात बताई थी, जिसके बाद दोस्त ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर वारदात का खुलासा किया।

चार साल से रिलेशनशिप में थे दोनों

घटना के संबंध में पुलिस को दिनांक 30 जून 2025 को अनुज उपाध्याय (उम्र 33 वर्ष, निवासी दीपक नगर सोसायटी, सागर रॉयल विलास, थाना मिसरोद) ने सूचना दी थी कि उसके कॉलेज के मित्र सचिन राजपूत (पिता प्रेम सिंह राजपूत, उम्र 32 वर्ष, मूल निवासी ग्राम सालम बामोरी शाला, तहसील सिरोंज, जिला विदिशा, हाल किरायेदार गायत्री नगर, करारिया फार्म, थाना स्टेशन बजरिया) ने शराब के नशे में अपनी प्रेमिका की हत्या की बात कही है।

फोन पर बॉस से बात करने को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतिका रितिका सेन (पिता कन्हैया लाल सेन, उम्र 29 वर्ष, निवासी खुसीपुरा, हनुमान मंदिर के सामने, थाना स्टेशन बजरिया) और आरोपी सचिन राजपूत पिछले चार वर्षों से रिलेशनशिप में थे। 27 जून को रितिका ने अपने बॉस से फोन पर बात की थी, जिस पर सचिन को शक हुआ और दोनों में झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान सचिन ने गुस्से में आकर रितिका का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को अपने किराये के मकान में छिपा दिया।

हत्या के तीन दिन बाद हुआ खुलासा

हत्या के बाद आरोपी सचिन शहर में इधर-उधर घूमता रहा। इस दौरान उसने अपने कॉलेज मित्र अनुज उपाध्याय को शराब के नशे में सारी घटना बता दी। अनुज ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 103(1), 238(a) बीएनएस 2023 के तहत प्रकरण क्रमांक 149/25 दर्ज कर न्यायालय में पेश किया।

पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी, पुलिस उपायुक्त जोन-1 शशांक, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रश्मि अग्रवाल दुबे, एवं सहायक पुलिस आयुक्त अजय तिवारी (जहाँगीराबाद संभाग) के निर्देशन में की गई।

इन अधिकारियों की रही सराहनीय भूमिका

थाना स्टेशन बजरिया की एसएचओ निरीक्षक शिल्पा कौरव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अरविंद सिंह, उमेश मिश्रा, राम भरोस सिंह, प्रधान आरक्षक राशिद अली, विक्रम सिंह राजपूत, जसवंत धाकड़, आरक्षक सतेन्द्र परिहार, हरिओम मांझी, अनिल विलथरे और दुर्गेश सिंह की संयुक्त टीम ने इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश किया।

Related Articles