State

पीएनबी ने “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” थीम पर मनाया 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

नई दिल्ली, । पंजाब नैशनल बैंक (PNB) ने आज 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे देशभर में बड़े उत्साह के साथ मनाया। इस वर्ष की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” रही, जो न केवल व्यक्तिगत कल्याण बल्कि पर्यावरणीय चेतना को भी प्रोत्साहित करती है।

पीएनबी के प्रधान कार्यालय, मंडलों और क्षेत्रीय कार्यालयों में आयोजित योग सत्रों में बैंक के कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से भाग लिया। इन संवादात्मक सत्रों में तनाव प्रबंधन, श्वास तकनीकों और रिलैक्सेशन अभ्यासों पर विशेष बल दिया गया।

प्रमुख नेतृत्व की भागीदारी

योग दिवस कार्यक्रम में पीएनबी के एमडी एवं सीईओ श्री अशोक चंद्र, कार्यपालक निदेशक श्री कल्याण कुमार, श्री बिभु प्रसाद महापात्र व श्री डी. सुरेंद्रन, साथ ही सभी अंचलों के मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

बैंक के सभी कार्यालयों ने आयुष मंत्रालय के “योग संगम 2025” पोर्टल पर पंजीकरण कर उत्सव को औपचारिक स्वरूप भी प्रदान किया।

शरीर, मन और पर्यावरण का सामंजस्य

अपने संबोधन में श्री अशोक चंद्र ने कहा कि “योग भारत की सबसे प्राचीन और प्रतिष्ठित परंपराओं में से एक है, जिसने वैश्विक स्तर पर अपनी उपयोगिता सिद्ध की है। इस वर्ष की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ इस बात पर जोर देती है कि हमारा व्यक्तिगत स्वास्थ्य हमारे पर्यावरण के स्वास्थ्य से गहराई से जुड़ा है।”



उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, ध्यान और ‘ओम’ का जाप जैसी सरल आदतों को दैनिक जीवन में शामिल करके, व्यक्ति न केवल अपने मानसिक-शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार कर सकता है, बल्कि एक जागरूक नागरिक और पृथ्वी का संरक्षक भी बन सकता है।

PNB की सतत प्रतिबद्धता

पीएनबी का यह आयोजन इस बात को दर्शाता है कि बैंक केवल वित्तीय सेवा क्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि कर्मचारियों के समग्र स्वास्थ्य, जीवनशैली सुधार और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व को भी प्राथमिकता देता है।

इस पहल के माध्यम से पीएनबी ने न केवल एक स्वस्थ कार्य संस्कृति को प्रोत्साहित किया, बल्कि हर व्यक्ति की जिम्मेदारी को भी रेखांकित किया — अपने और अपने ग्रह के स्वास्थ्य के प्रति।

Related Articles