भिंड में पटवारी पर करोड़ों की सरकारी जमीन कब्जाने का आरोप, प्रशासन बेखबर

भिंड में एक पटवारी पर करोड़ों की शासकीय जमीन को अपने परिवार और रिश्तेदारों के नाम स्थानांतरित करने के गंभीर आरोप लगे हैं। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने इस मुद्दे पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि भिंड जिले के मुख्यालय पर स्थित एक पटवारी ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर लगभग 50 बीघा का फार्महाउस बना लिया है। इस जमीन का हस्तांतरण नहीं किया जा सकता था, फिर भी इसे नियमों को ताक पर रखकर पटवारी ने अपने रिश्तेदारों के नाम कर दिया।

इतना ही नहीं, एक किसान की 10 बीघा जमीन को कागजों में 15 बीघा दिखाकर अपने रिश्तेदारों के नाम रजिस्ट्री करवा दी गई। स्वदेश शर्मा ने बताया कि इस मामले की कई शिकायतें जिला प्रशासन के पास पहुंच चुकी हैं, लेकिन रसूखदार लोगों से संपर्क रखने के कारण इस पटवारी के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। भले ही एसडीएम भिंड ने कार्रवाई के आदेश दिए हों, लेकिन मामला जस का तस बना हुआ है।

शर्मा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि यदि वह माफिया के खिलाफ अभियान चला रहे हैं, तो ऐसे भ्रष्ट पटवारियों को चिन्हित कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Exit mobile version