झांसी स्टेशन रोड पर गोरखपुर के यात्रियों को बस में बनाया बंधक, बस माफिया की गुंडागर्दी चरम पर

झांसी । स्टेशन रोड स्थित बेतवा क्लब के पास अवैध बस ऑपरेटरों की करतूत एक बार फिर सामने आई है। गोरखपुर जा रहे यात्रियों को पहले स्टेशन से ऑटो चालकों ने उठाया और फिर उन्हें जबरन एक प्राइवेट बस में बैठा दिया गया। यह पूरा खेल झांसी में सक्रिय बस माफिया और ऑटो चालकों की मिलीभगत से चल रहा है।

मामला तब बिगड़ गया जब यात्रियों ने बस में बैठने से इनकार किया और विरोध किया। इस पर बदमाशों ने उन्हें पीटा और डरा-धमकाकर जबरन बस में ठूंस दिया। बाद में उनसे मनमाना किराया वसूला गया। यह पूरी घटना रात 12 बजे के बाद की है, जब अवैध बस ऑपरेटर झांसी में सबसे ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं।

यात्रियों की शिकायतों के बावजूद RTO विभाग इस मामले में पूरी तरह से मौन है। सूत्रों की मानें तो झांसी RTO अधिकारी जानबूझकर इस गिरोह पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि अवैध बस ऑपरेटरों पर RTO की मेहरबानी है।

स्थानीय लोगों और पीड़ित यात्रियों ने मांग की है कि झांसी स्टेशन रोड पर हो रही इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए और बस माफिया के खिलाफ तत्काल FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

Exit mobile version