भोपाल स्टेशन पर आरपीएफ जवान की सतर्कता से बची युवक की जान, चलती ट्रेन से उतरते समय फिसला यात्री

भोपाल ।  भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की सतर्कता से टल गया। ‘ऑपरेशन जीवन रक्षा’ के तहत तैनात जवान की बहादुरी और त्वरित कार्रवाई के चलते एक यात्री की जान बच गई। यह घटना उस समय घटी जब एक युवक चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रहा था और फिसलकर कोच व प्लेटफॉर्म के बीच गिर पड़ा।

घटना का विवरण

यह हादसा 7 जून 2025 को शाम 6:30 बजे भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 01 पर घटित हुआ। गाड़ी संख्या 18238 — छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस जब प्लेटफॉर्म से रवाना हो रही थी, उस समय अमरपाल सिंह, निवासी गांधीनगर, भोपाल, अपने परिजनों को ट्रेन में बैठाने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट लेकर स्टेशन पर आए थे।

ट्रेन के रवाना होते समय वह अधिक सामान चढ़ाने के लिए कोच में चढ़ गए थे, लेकिन जब उन्होंने चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया, तो उनका संतुलन बिगड़ गया और वह कोच व प्लेटफॉर्म के बीच फिसलकर गिर पड़े। यह दृश्य देख मौके पर तैनात RPF आरक्षक श्री कृष्ण कुमार ने तत्परता दिखाते हुए दौड़कर यात्री को खींचकर बाहर निकाला और एक बड़ी दुर्घटना होने से रोक दी।

आरपीएफ की तत्परता से बची जान

इस घटना में अमरपाल सिंह को केवल मामूली खरोंचें आईं, जिनका इलाज स्टेशन परिसर में स्थित डिस्पेंसरी में किया गया। समय पर मिली सहायता के कारण यात्री की जान बच सकी।

वरिष्ठ अधिकारी का बयान

इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया,आरपीएफ जवान श्री कृष्ण कुमार की सतर्कता, कर्तव्यनिष्ठा और त्वरित निर्णय ने एक गंभीर हादसे को टाल दिया।”



उन्होंने यात्रियों से चलती ट्रेन से चढ़ने या उतरने से बचने की अपील करते हुए कहा कि ट्रेन के पूरी तरह रुकने के बाद ही चढ़ना या उतरना सुरक्षित होता है। यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, और इसके लिए रेलवे पूरी तरह प्रतिबद्ध है।”



ऑपरेशन जीवन रक्षा की सफलता

गौरतलब है कि रेलवे द्वारा शुरू किया गया “ऑपरेशन जीवन रक्षा” यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। इसके अंतर्गत स्टेशन परिसर में RPF के जवानों की विशेष तैनाती की जाती है, जो हर समय सतर्क रहते हैं।

Exit mobile version