
1 जनवरी 2026 से लागू होगी नई समय-सारणी
भोपाल। रेलवे प्रशासन द्वारा 01 जनवरी 2026 से नई समय-सारणी (टाइम टेबल) लागू की जा रही है। इसके तहत भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन से होकर गुजरने वाली चार ट्रेनों के आगमन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह संशोधित समय 01 जनवरी 2026 से प्रभावी रहेगा।
इटारसी स्टेशन पर परिवर्तित ट्रेन समय
रेलवे द्वारा जारी संशोधित समय-सारणी के अनुसार—
1. गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी–इटारसी एक्सप्रेस
इटारसी आगमन समय अब 11:30 बजे के स्थान पर 13:20 बजे
2. गाड़ी संख्या 11272 भोपाल–इटारसी एक्सप्रेस
इटारसी आगमन समय अब 11:30 बजे के स्थान पर 13:50 बजे
3. गाड़ी संख्या 22351 सहरसा–सर एम.वी.टी. बैगलुरू एक्सप्रेस
इटारसी आगमन समय अब 12:35 बजे के स्थान पर 12:20 बजे
4. गाड़ी संख्या 22353 पटना–सर एम.वी.टी. बैगलुरू एक्सप्रेस
इटारसी आगमन समय अब 12:35 बजे के स्थान पर 12:20 बजे
भोपाल–जोधपुर एक्सप्रेस में लागू होगी OTP आधारित तत्काल टिकट बुकिंग
रेलवे प्रशासन ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली में पारदर्शिता और सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से OTP आधारित प्रमाणीकरण प्रणाली लागू करने का निर्णय लिया है। यह प्रणाली पहले ही शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में सफलतापूर्वक लागू की जा चुकी है। इसी क्रम में गाड़ी संख्या 14814 भोपाल–जोधपुर एक्सप्रेस दिनांक 18 दिसंबर 2025 से आरक्षण काउंटर पर OTP आधारित तत्काल टिकट बुकिंग प्रणाली लागू की जाएगी।



