State

डॉ. अम्बेडकर नगर–पटना स्पेशल ट्रेन के समय में आंशिक परिवर्तन, यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा

भोपाल। यात्रियों की सुविधा और सुचारु संचालन को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या 09343 डॉ. अम्बेडकर नगर–पटना स्पेशल ट्रेन के परिचालन समय में आंशिक संशोधन किया है। यह परिवर्तन डॉ. अम्बेडकर नगर से मक्सी स्टेशन के बीच लागू होगा, जबकि संत हिरदाराम नगर से पटना तक ट्रेन की समय-सारिणी पूर्ववत रहेगी। यह स्पेशल ट्रेन भोपाल मंडल के संत हिरदाराम नगर, विदिशा और बीना स्टेशनों से होकर अपने गंतव्य की ओर आगे बढ़ती है।

नए कार्यक्रम के अनुसार यह ट्रेन 27 नवंबर 2025 से हर गुरुवार डॉ. अम्बेडकर नगर स्टेशन से सायं 18:30 बजे की जगह 18:00 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद ट्रेन इंदौर में 19:05 बजे के स्थान पर 18:30 बजे, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज जंक्शन में 20:08 की जगह 19:18 बजे, उज्जैन में 20:45 की जगह 19:50 बजे, और मक्सी में 21:25 की जगह 20:35 बजे पहुंचेगी।

ट्रेन अपने निर्धारित समयानुसार ही संत हिरदाराम नगर में 22:48 बजे और अगले दिन पटना में 18:30 बजे पहुंचेगी। रेलवे द्वारा किया गया यह संशोधन यात्रियों की समयबद्ध यात्रा और संचालन बेहतर करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Related Articles