State

राजस्थान: BJP विधायक हंसराज पटेल के बेटे पंकज पटेल पर गंभीर आरोप, पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी को दी धमकी

कोटपूतली (राजस्थान): राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर बीजेपी विधायक हंसराज पटेल के बेटे पंकज पटेल का नाम विवादों में आ गया है। आबकारी विभाग और बिजली विभाग दोनों के अधिकारियों ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आबकारी थाने के एसआई पदम सिंह ने कहा कि विधायक पुत्र ने न केवल सिपाही को गाली दी, बल्कि ट्रांसफर की धमकी भी दी। इसके बाद 7-8 गाड़ियों में 40-50 लोगों की भीड़ आई और पुलिस टीम के साथ हाथापाई कर एक आरोपी को जबरन छुड़ा ले गई।

बिजली विभाग के AE ने जताई जान को खतरे की आशंका
इस मामले के कुछ ही घंटों बाद बिजली विभाग के सहायक अभियंता (AE) ने भी पंकज पटेल पर धमकी देने का आरोप लगाया। AE ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “मेरी जान को खतरा है, और अगर मुझे कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी सीधे पंकज पटेल की होगी।” इस बयान ने पूरे प्रशासनिक अमले और राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है।

कानून व्यवस्था पर सवाल, प्रशासन मौन
लगातार दो अधिकारियों द्वारा लगाए गए इन गंभीर आरोपों के बाद यह सवाल उठना लाज़मी है कि क्या राजस्थान में कानून का राज वाकई कायम है? क्या जनप्रतिनिधियों के परिजन अब खुलेआम सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं? प्रशासनिक चुप्पी और अब तक किसी भी कार्रवाई की गैरमौजूदगी ने आमजन और विपक्षी नेताओं को नाराज़ कर दिया है।

सत्ताधारी दल पर विपक्ष हमलावर
कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए पूछा है कि क्या ऐसे लोगों को संरक्षण देकर “राज धर्म” निभाया जा रहा है? साथ ही यह भी मांग की जा रही है कि विधायक के बेटे पंकज पटेल पर तत्काल FIR दर्ज कर, निष्पक्ष जाँच कराई जाए।

Related Articles