भोपाल। राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी गल्ला मंडी स्थित सरदार मोहल्ला उस समय दहशत के साए में आ गया, जब इलाके के निगरानीशुदा बदमाश हुकुम सिंह ने खुलेआम दोनों हाथों में तलवारें लहराकर आतंक मचा दिया। अचानक हुई इस घटना से मोहल्ले के रहवासी भयभीत हो गए और लोग अपने-अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हुकुम सिंह तलवारें लहराते हुए गली-मोहल्ले में घूमता रहा और आक्रामक अंदाज में लोगों को धमकाता नजर आया। उसकी हरकतों से क्षेत्र में किसी बड़ी वारदात की आशंका पैदा हो गई। घटना के दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और आमजन में भारी डर देखा गया।
बताया जा रहा है कि यह पूरा विवाद करनाल सिंह द्वारा अवैध रूप से बिक रही शराब को लेकर हुआ। शराब बिक्री के मुद्दे पर पहले कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले बैठी। इसी के बाद हुकुम सिंह ने तलवारें निकालकर खुलेआम प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है, इसके बावजूद उसका इस तरह बेखौफ घूमना पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज व प्रत्यक्षदर्शियों के बयान जुटाए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में कार्रवाई की तैयारी है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस से मांग की है कि ऐसे बदमाशों पर सख्त और तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बहाल हो सके। फिलहाल जहांगीराबाद इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है, लेकिन रहवासियों में भय का माहौल अभी भी बना हुआ है।
जहांगीराबाद में दहशत: पुरानी गल्ला मंडी के सरदार मोहल्ले में निगरानीशुदा बदमाश ने लहराईं तलवारें
