भोपाल। पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी के निर्देशन में जोन-04 पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसके तहत केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर पोर्टल की सहायता से शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुम एवं चोरी हुए मोबाइल फोन को खोजने की कार्यवाही की गई।
थानों की टीमों ने सघन तकनीकी विश्लेषण, मोबाइल नंबरों की ट्रैकिंग और केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर पोर्टल के डाटा अपडेट के माध्यम से प्रभावी कार्रवाई की। परिणामस्वरूप 100 से अधिक मोबाइल फोन, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 17 लाख रुपये है, सफलतापूर्वक बरामद किए गए।
अभियान की प्रमुख उपलब्धियाँ
इस विशेष अभियान में निम्न थाना प्रभारियों एवं उनकी टीमों ने सराहनीय कार्य किया —
थाना प्रभारी कोलार – संजय सिंह सोनी
थाना प्रभारी चूना भट्टी – धर्मेंद्र मौर्य
थाना प्रभारी निशातपुरा – मनोज पटवा
थाना प्रभारी गांधीनगर – विजेंद्र मर्सकोले
थाना प्रभारी छोलामंदिर – सरस्वती तिवारी
थाना प्रभारी बैरागढ़ – अशोक गौतम
थाना प्रभारी खजूरी सड़क – नीरज वर्मा
सभी थाना प्रभारियों की सक्रियता एवं टीमों की सतर्क कार्यशैली से इस अभियान को उल्लेखनीय सफलता मिली है।
उद्देश्य और परिणाम
इस अभियान का उद्देश्य भोपाल शहर में संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण रखना, मोबाइल झपटमारी जैसे अपराधों की रोकथाम करना तथा गुमशुदा मोबाइल की शत प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करना था।
पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी ने इस पहल की सराहना करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि CEIR पोर्टल के माध्यम से ऐसे अभियानों को निरंतर जारी रखा जाए, ताकि नागरिकों को शीघ्र न्याय और राहत मिल सके।
केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर पोर्टल के माध्यम से 100 से अधिक गुम मोबाइल बरामद, कीमत लगभग 17 लाख रुपये
