State

आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने के लिए मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का उन्मुखीकरण आज

भोपाल। आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाने का कार्य भोपाल जिले में लगातार जारी है। अब तक जिले में 25,000 से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। इस कार्य को और अधिक गति देने के लिए, आज, 20 दिसंबर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में मैदानी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में 600 से अधिक आशा कार्यकर्ताओं और 250 से अधिक एएनएम को आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में तकनीकी जानकारी दी जाएगी। इन कार्यकर्ताओं द्वारा अपने क्षेत्र में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के शत-प्रतिशत नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल, डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि जिन वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड पहले से बने हैं और अब उनकी आयु 70 वर्ष हो चुकी है, उन्हें पुनः पंजीकरण करवाना होगा। इसके तहत इन हितग्राहियों की ई-केवाईसी प्रक्रिया की जा रही है। इससे उन्हें 5 लाख रुपये का अतिरिक्त टॉपअप मिलेगा, जो कि परिवार के पहले से स्वीकृत 5 लाख रुपये के इलाज के अतिरिक्त होगा। इस अतिरिक्त राशि का उपयोग हितग्राही कैशलैस उपचार के लिए कर सकेंगे।

Related Articles