State

पचमढ़ी में कांग्रेस का संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर शुरू : जिलाध्यक्षों को मिल रही संगठन, विचारधारा और रणनीति की गहन ट्रेनिंग

भोपाल । मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी (MPCC) के तत्वावधान में आयोजित जिला अध्यक्षों के संगठन सृजन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आज मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध हिल स्टेशन पचमढ़ी में हुआ। इस शिविर का उद्घाटन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के प्रशिक्षण प्रभारी एवं कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य श्री सचिन राव ने किया। यह प्रशिक्षण शिविर 2 नवंबर से 12 नवंबर 2025 तक चलेगा।

संगठन सृजन अभियान का अगला चरण — कांग्रेस को जमीनी स्तर पर सशक्त बनाने की पहल

उद्घाटन सत्र में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार सहित कांग्रेस के अनेक वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। उद्घाटन सत्र के पश्चात श्री सचिन राव ने शिविर की प्रथम कार्यशाला का शुभारंभ किया, जिसमें संगठनात्मक ढांचे, पार्टी की विचारधारा, कार्यप्रणाली और आगामी रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा हुई।

SIR (Special Intensive Revision) सत्रों के साथ होगा गहन चिंतन

कांग्रेस का यह महामंथन शिविर सिर्फ एक प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं, बल्कि आने वाले समय में पार्टी की दिशा तय करने वाला विचार-सत्र भी है। यहां SIR (Special Intensive Revision) के तहत कांग्रेस के सिद्धांत, संगठन की कार्यप्रणाली और जनता से जुड़ने की रणनीतियों पर फोकस किया जाएगा।

शिविर के दौरान नए नियुक्त जिलाध्यक्षों को कांग्रेस की रीति-नीति, विचारधारा, संवाद कौशल और संगठन प्रबंधन की गहन ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वे अपने-अपने जिलों में पार्टी को मजबूती से खड़ा कर सकें।

उद्देश्य – कार्यकर्ताओं में ऊर्जा और नेतृत्व क्षमता का विकास

कांग्रेस का यह दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संगठन सृजन अभियान का विस्तार है, जिसका लक्ष्य है पार्टी की जमीनी ताकत को सशक्त करना और कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार करना।

शिविर में प्रदेशभर से आए सभी जिला अध्यक्ष, वरिष्ठ पदाधिकारी, विचारक और रणनीतिक प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं।
कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि “यह प्रशिक्षण न केवल संगठन को मजबूत करेगा, बल्कि आने वाले चुनावों में पार्टी की तैयारी को भी नई दिशा देगा।”

Related Articles