बरेली–पिपरिया मार्ग पर पुल का एक स्पान गिरा, 4 युवक घायल; जिम्मेदार अधिकारी निलंबित, जांच समिति गठित

भोपाल। म.प्र. सड़क विकास निगम के अंतर्गत बरेली–पिपरिया मार्ग पर स्थित किमी 4/10 के उच्च स्तरीय पुल के एक स्पान के गिरने से बड़ा हादसा हो गया। सोमवार को मरम्मत कार्य के दौरान बरेली साइड का 15 मीटर लंबा एक आरसीसी स्पान टूटकर गिर पड़ा, जिसमें दो मोटरसाइकिलों पर सवार 4 युवक नीचे गिरकर घायल हो गए। सभी का इलाज बरेली सिविल अस्पताल में जारी है।
1980 में बना पुल, 2010 से एमपीआरडीसी के संधारण में
यह पुल वर्ष 1980 में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाया गया था और 2010 से सड़क विकास निगम के अधीन है। मार्ग का निर्माण एडीबी की MPSRSP-2 योजना के तहत 2011 में पूरा हुआ, लेकिन उस समय पुल पर कोई कार्य नहीं किया गया था।
एडीबी योजनांतर्गत बनाए गए RAMS सॉफ्टवेयर सर्वे में पुल के कई अवयवों में क्षति पाई गई थी, जिनमें स्लैब के रीनफोर्समेंट में जंग, एक्सपेंशन जॉइंट में कचरा और प्रोटेक्शन वर्क की खराब स्थिति प्रमुख थीं। इन्हीं अवलोकनों के आधार पर पुल की मरम्मत का प्रस्ताव तैयार किया गया था।
98 लाख की स्वीकृति, मरम्मत के दौरान हादसा
पुल के संधारण के लिए ₹98 लाख की स्वीकृति 29 मई 2025 को दी गई थी। मरम्मत कार्य के दौरान स्पान गिरने से यह बड़ी तकनीकी लापरवाही सामने आई है।
जिम्मेदारी तय, कार्रवाई शुरू
संधारण की जिम्मेदारी वाले प्रबंधक ए.ए. खान निलंबित
वर्तमान एवं तत्कालीन संभागीय प्रबंधक और सहायक महाप्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस
मुख्य अभियंता गोपाल सिंह की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय जांच समिति, 7 दिन में रिपोर्ट देगी
यातायात डायवर्ट
स्पान गिरने के बाद यातायात को ग्राम नयागांव की पुरानी पुलिया से डायवर्ट किया गया है। साथ ही क्षतिग्रस्त पुल के पास ह्यूम पाइप लगाकर नया अस्थायी डायवर्जन तैयार किया जा रहा है।
प्रशासन ने कहा है कि जांच रिपोर्ट के बाद जिम्मेदारों पर आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



