मध्यप्रदेश मंत्री विजय शाह के बयान पर बवाल, पूर्व सैनिकों ने गोहद तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, की बर्खास्तगी और देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग

गोहद / भिंड । मध्यप्रदेश की राजनीति एक बार फिर विवादों के घेरे में आ गई है। इस बार विवाद की वजह बने हैं राज्य सरकार के मंत्री विजय शाह, जिनके द्वारा भारतीय सेना की जांबाज महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिया गया कथित बयान बेहद आपत्तिजनक और देशविरोधी मानसिकता को दर्शाता है। इस बयान के विरोध में आज गोहद तहसील में पूर्व सैनिकों और समाजसेवियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए गोहद तहसीलदार श्री विश्राम शाक्य को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

प्रेस को जारी विज्ञप्ति में इंडियन वेटरन ऑर्गनाइजेशन गोहद अध्यक्ष महेश करारिया ने बताया कि मंत्री विजय शाह द्वारा भारतीय सेना अधिकारी को आतंकवादियों की बहन कहना न केवल घोर निंदनीय है, बल्कि यह देशद्रोह जैसी मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने इस बयान की कड़ी आलोचना करते हुए मांग की कि विजय शाह को तुरंत मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए।

ज्ञापन सौंपने के इस मौके पर बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, समाजसेवी और जागरूक नागरिक उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से सूबेदार अनन्त राम प्रजापति, पुखराज भटेले (संस्थापक – व्यवस्था परिवर्तन), बंटी जादौन, सोनू शर्मा, अनिल रिपुरिया, बच्चू सिंह सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद मध्यप्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है और सोशल मीडिया पर भी #VijayShahResign जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। लोग सरकार से जवाब मांग रहे हैं कि सेना की बहादुर अधिकारी के खिलाफ इस प्रकार के अपमानजनक बयान देने वाले मंत्री को कब तक संरक्षण दिया जाएगा।

Exit mobile version