भोपाल, । राजधानी भोपाल में अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए आबकारी विभाग ने देर रात बड़ी कार्रवाई की। यह छापेमारी भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर और सहायक आबकारी आयुक्त वीरेंद्र धाकड़ के नेतृत्व में की गई। कोलार, नीलबड़ और रातीबड़ क्षेत्र के कई होटल और ढाबों पर एक साथ दबिश दी गई।
इन प्रतिष्ठानों पर हुई छापेमारी: आबकारी विभाग की टीम ने नटखट रेस्टोरेंट, ट्री चैप्टर, वाइट आर्किड, बेसिल, वन माल्ट, कंट्री साइड मिडोज और हाइड आउट जैसे नामी होटल एवं ढाबों की तलाशी ली। इस दौरान अवैध रूप से शराब परोसने और बिना लाइसेंस मदिरापान कराने के मामलों में संबंधित होटल/ढाबा संचालकों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कुल 33 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए।
कलखेड़ा और रातीबड़ में भी कार्रवाई: इसी क्रम में एक अन्य कार्रवाई में कलखेड़ा क्षेत्र से आरोपी राजा कश्तवार के पास से 25 पाव देशी शराब बरामद कर मामला दर्ज किया गया। वहीं रातीबड़ क्षेत्र में गुरु होटल पर उपनिरीक्षक श्रीमती वर्षा उईके ने अपनी टीम के साथ छापेमारी की, जहां से 6 बोतल महंगी शराब और लगभग 4 पेटी बीयर जब्त की गई। होटल संचालक के विरुद्ध विधिवत मामला दर्ज कर लिया गया है।
अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान: भोपाल आबकारी विभाग के समस्त अधिकारी एवं स्टाफ इस कार्रवाई में उपस्थित रहे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध शराब के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा, और भविष्य में भी इसी तरह की सघन छापेमारी की जाएगी।
भोपाल में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग ने होटल-ढाबों पर मारा छापा, 33 प्रकरण दर्ज
