ओ.जी. गांजा तस्करी का भंडाफोड़, दोपहिया वाहन व मोबाइल सहित आरोपी गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच भोपाल की सटीक कार्रवा

भोपाल। शहर में नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण के लिए भोपाल पुलिस द्वारा लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच भोपाल ने कटारा हिल्स थाना क्षेत्र अंतर्गत मीनाक्षी प्लानेट सिटी कॉलोनी के पास ओ.जी. गांजा तस्करी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को मौके से धर-दबोचा है। आरोपी के कब्जे से ओ.जी. गांजा, मोबाइल फोन एवं मोटरसाइकिल जब्त की गई है। कुल बरामद मशरूका की अनुमानित कीमत लगभग 2 लाख 15 हजार रुपये बताई जा रही है।

मुखबिर की सूचना पर बनाई गई रणनीति

क्राइम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कटारा हिल्स क्षेत्र में एक युवक अवैध मादक पदार्थ ओ.जी. गांजा अपने पास रखकर उसे बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। यह भी जानकारी मिली कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो आरोपी गांजा बेचकर फरार हो सकता है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया।

पुलिस आयुक्त के निर्देश पर कार्रवाई

पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्रीमती मोनिका शुक्ला के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अखिल पटेल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान एवं सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री सुजीत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच अशोक मरावी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

घेराबंदी कर आरोपी पकड़ा गया

क्राइम ब्रांच की टीम स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में बताए गए स्थान पर पहुँची और घेराबंदी कर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिये के युवक को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुभाष परमार पिता पर्वत सिंह परमार, उम्र 21 वर्ष, निवासी राम मंदिर के पास, ग्राम रतनपुर, मिसरोद, भोपाल बताया।

तलाशी में 10.28 ग्राम ओ.जी. गांजा बरामद

एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों का पूर्ण पालन करते हुए आरोपी को उसके वैधानिक अधिकारों से अवगत कराया गया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से नारंगी रंग की पन्नी में रखी 11 एयरपैक पन्नियों में कुल 10.28 ग्राम ओ.जी. गांजा बरामद किया गया। इसके साथ-साथ आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन तथा मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।

एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

बरामद मादक पदार्थ को विधिवत तौलकर सीलबंद किया गया एवं पंचनामा तैयार कर कार्यवाही संपन्न की गई। आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश

पूछताछ के दौरान आरोपी से नशे के अवैध नेटवर्क से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है, जिसके आधार पर अन्य संलिप्त व्यक्तियों एवं संभावित सप्लायर की तलाश की जा रही है। घटना के समय आरोपी का एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी हैं।

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड

आरोपी सुभाष परमार के विरुद्ध पूर्व में अप.क्र. 83/23 धारा 294, 323, 34, 506 भादवि, थाना मिसरोद का मामला दर्ज होना पाया गया है।

आम नागरिकों से अपील

क्राइम ब्रांच भोपाल ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें एवं किसी भी प्रकार की अवैध मादक पदार्थ तस्करी से संबंधित सूचना पुलिस को देकर समाज को सुरक्षित बनाने में सहयोग करें।

सराहनीय भूमिका निभाने वाली टीम

इस सफल कार्रवाई में टीम प्रभारी निरीक्षक अनुमेहा गुप्ता, सउनि मो. सादिक खान, प्रआर नारायण मीणा, मुकेश सिंह, मुकेश मीणा, आरक्षक अजीत सिंह, राहुल ठाकुर, लक्ष्मण तोमर, प्रदीप सिंह, विवेक नामदेव एवं महिला आरक्षक संध्या शर्मा की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Exit mobile version