
भोपाल में होगा भव्य स्वागत, राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत करेंगे मीडिया से संवाद
भोपाल । ईपीएस-95 पेंशनर्स की प्रमुख मांगों को लेकर सक्रिय राष्ट्रीय संघर्ष समिति ईपीएस-95 के राष्ट्रीय पदाधिकारी आगामी 23 दिसंबर 2025 को भोपाल पहुंचेंगे। इस अवसर पर संगठन की ओर से भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें पेंशनर्स से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा होगी।
हिरदाराम नगर, बैरागढ़ में आयोजित होगा कार्यक्रम
सेवानिवृत अर्द्ध शासकीय अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के महासचिव अरुण वर्मा एवं राष्ट्रीय संघर्ष समिति के समन्वयक आर.ए. धारकर ने जानकारी देते हुए बताया कि।राष्ट्रीय संघर्ष समिति ईपीएस-95 के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत के नेतृत्व में राष्ट्रीय पदाधिकारी 23-12-25 को हिरदाराम नगर, बैरागढ़, भोपाल पहुंचेंगे। यहां समिति द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर से ईपीएस-95 पेंशनर्स एवं संगठन से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।
मीडिया से चर्चा, पेंशनर्स की मांगों पर रखेंगे पक्ष
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत मीडिया से चर्चा करेंगे। वे ईपीएस-95 पेंशनर्स की प्रमुख मांग न्यूनतम पेंशन ₹7500 + महंगाई भत्ता (DA), मुफ्त एवं समुचित मेडिकल सुविधा को लेकर अब तक हुई प्रगति की जानकारी साझा करेंगे। साथ ही केंद्र सरकार से पेंशनर्स के हित में शीघ्र निर्णय लेने की अपील भी की जाएगी।
विशिष्ट अतिथियों की रहेगी उपस्थिति
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वीरेंद्र सिंह राजावत, बी.एस. नारखेड़े, अनिल बाजपेई, शोभा ताई, सरिता नारखेड़े उपस्थित रहेंगे।
पेंशनर्स के लिए अहम माना जा रहा भोपाल कार्यक्रम
ईपीएस-95 पेंशनर्स लंबे समय से सम्मानजनक पेंशन और स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। भोपाल में होने वाला यह कार्यक्रम पेंशनर्स आंदोलन के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, जहां आगे की रणनीति और संघर्ष की दिशा तय होने की संभावना है।



