
एडीएम अंकुर मेश्राम ने दिए शीघ्र निराकरण के निर्देश
भोपाल। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में आयोजित साप्ताहिक जनसुनवाई में मंगलवार को बड़ी संख्या में नागरिक अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। जनसुनवाई की अध्यक्षता अपर जिला दंडाधिकारी (एडीएम) अंकुर मेश्राम ने की, जिन्होंने आवेदकों की शिकायतें और सुझाव धैर्यपूर्वक सुने और कई मामलों का मौके पर ही निराकरण कराया।
इस जनसुनवाई में कुल 127 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें भूमि विवाद, राजस्व प्रकरण, सामाजिक सुरक्षा, शासकीय योजनाओं से जुड़ी समस्याएं, पेंशन, तथा सार्वजनिक सेवाओं में विलंब जैसी शिकायतें शामिल थीं।
एडीएम श्री मेश्राम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक आवेदन पर संवेदनशीलता और तत्परता के साथ कार्रवाई करें ताकि नागरिकों को शीघ्र राहत मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि जनसुनवाई शासन की एक पारदर्शी और जवाबदेह व्यवस्था है, जिसके माध्यम से नागरिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जा रहा है।
जनसुनवाई में एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने अपने-अपने विभागों से संबंधित आवेदनों पर आवश्यक कार्यवाही प्रारंभ की।



