एनआरआई कॉलेज को नर्सिंग काउंसिल ने भेजा नोटिस

एनएसयूआई  ने की थी शिकायत
भोपाल। एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार द्वारा क्राइम ब्रांच में की गई शिकायत के बाद नर्सिंग काउंसिल रजिस्ट्रार ने एनआरआई नर्सिंग कॉलेज को नोटिस जारी किया है। एनएसयूआई ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि एनआरआई नर्सिंग कॉलेज फर्जी फैकल्टी और गलत दस्तावेजों के आधार पर कॉलेज संचालन और मान्यता प्राप्त कर रहा है। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए मध्यप्रदेश नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल ने कॉलेज प्रबंधन से सात दिन में लिखित जवाब मांगा है। रजिस्ट्रार ने स्पष्ट किया है कि तय समय में स्पष्टीकरण नहीं देने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
एनएसयूआई नेता रवि परमार ने कहा कि कॉलेज संचालक लंबे समय से शासन-प्रशासन को गुमराह कर रहे हैं, इसलिए हमने चेयरमैन सुबोध सिंह, वाइस प्रेसिडेंट डी. प्रमोद सिंह, सचिव जयश्री, सदस्य ममता गौतम और ज्योति गौतम पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। वहीं एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अक्षय तोमर ने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एनआरआई कॉलेज की तरह अन्य फर्जी नर्सिंग कॉलेजों के खिलाफ भी एनएसयूआई अभियान तेज करेगी, ताकि नर्सिंग शिक्षा में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।

Exit mobile version