गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2026 के लिए सरोजिनी नायडू महाविद्यालय की एनएसएस स्वयंसेवक आशा वरकड़े का चयन

भोपाल।।सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, भोपाल (बरकतउल्ला विश्वविद्यालय) के लिए यह अत्यंत गौरव का क्षण है कि राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई की स्वयंसेवक सुश्री आशा वरकड़े का चयन गणतंत्र दिवस परेड शिविर–2026, नई दिल्ली के लिए किया गया है।

मध्यप्रदेश राज्य से चयनित कुल 40 स्वयंसेवकों में से 8 स्वयंसेवक (4 छात्र एवं 4 छात्राएं) इस प्रतिष्ठित शिविर का हिस्सा होंगे, जिनमें सरोजिनी नायडू महाविद्यालय की आशा वरकड़े भी सम्मिलित हैं। यह चयन उनके दो वर्षों के सतत, अनुशासित और समर्पित एनएसएस सेवा कार्यों का प्रतिफल है। उल्लेखनीय है कि सुश्री आशा वरकड़े 26 जनवरी 2026 को नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित भव्य गणतंत्र दिवस परेड में सहभागिता करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगी। यह अवसर न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे महाविद्यालय, एनएसएस इकाई और मध्यप्रदेश के लिए गर्व का विषय है।

प्रेरणादायी पंक्तियाँ

हौसलों की उड़ान जब आसमान छूती है,
मेहनत की हर बूंद सफलता में ढलती है।
जो दिल से करे समर्पण का काम,
वही बनता है राष्ट्र सेवा का नाम। महाविद्यालय परिवार एवं राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार सुश्री आशा वरकड़े को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी राष्ट्र सेवा, अनुशासन और समर्पण की प्रेरणा है।

Exit mobile version