भोपाल । राजधानी भोपाल में अपराध नियंत्रण और अड़ीबाजी करने वाले बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत टीला जमालपुरा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने क्षेत्र के कुख्यात और रजिस्टर्ड गुण्डा बदमाश रउफ खान को धारदार छुरी के साथ गिरफ्तार कर गंभीर अपराध का खुलासा किया है। आरोपी के खिलाफ पहले से ही दो दर्जन से अधिक आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
छुरी मारकर पैसे मांगने की घटना
पुलिस के अनुसार दिनांक 22 दिसंबर 2025 को फरियादी लड्डू उर्फ करण मानकर (20 वर्ष) निवासी राम मंदिर के पास, थाना टीला जमालपुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह ऑटो रिक्शा चालक है और शाम करीब 4:30 बजे सिंधी कॉलोनी से पैदल अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान साई बाबा मंदिर के पास आरोपी रउफ खान ने नशे के लिए 1000 रुपये की मांग की। पैसे देने से इनकार करने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए फरियादी के दाहिने पैर के घुटने के नीचे धारदार छुरी से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
तत्काल मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
घटना पर थाना टीला जमालपुरा में अपराध क्रमांक 316/25 धारा 296(a), 118(1), 119(1), 351(3) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी के रजिस्टर्ड बदमाश होने के कारण वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धारदार छुरी सहित गिरफ्तार किया, साथ ही प्रकरण में धारा 25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोतरी की गई। आरोपी को विधिसम्मत कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया।
कुख्यात अपराधी का लंबा आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपी रउफ पुत्र गफूर (35 वर्ष) निवासी राजीव नगर, टीला जमालपुरा के खिलाफ आर्म्स एक्ट, मारपीट, धमकी, चोरी और रासुका सहित 22 से अधिक मामले विभिन्न वर्षों में दर्ज हैं, जिससे उसकी आपराधिक प्रवृत्ति स्पष्ट होती है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष उपाध्याय, सउनि. मुबारिक खान, प्रधान आरक्षक जगत सिंह, के.पी. सिंह, आरक्षक अनिकेत एवं अंकित भार्गव की सराहनीय भूमिका रही।
टीला जमालपुरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अड़ीबाजी करने वाला कुख्यात बदमाश धारदार छुरी के साथ गिरफ्तार
