State

भोपाल में कुख्यात अपराधी अरशद उर्फ बब्बा गिरफ्तार

टीलाजमालपुरा और हनुमानगंज थाना क्षेत्र के फरार वारंटी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

भोपाल, । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस द्वारा फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कुख्यात बदमाश व वांछित जुआरी अरशद उर्फ बब्बा को पुलिस ने उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया।

जुआ खेलते हुए पकड़ा गया आरोपी, कई वारंट लम्बित थे
गोपनीय सूचना के आधार पर थाना टीलाजमालपुरा पुलिस ने कांग्रेस नगर स्थित नाले के पास दबिश दी, जहां अरशद उर्फ बब्बा जुए का संचालन कर रहा था। अंधेरे का लाभ उठाकर अन्य जुआरी फरार हो गए, लेकिन 36 वर्षीय अरशद बब्बा (पुत्र मोहम्मद इरशाद, निवासी कांग्रेस नगर) को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।

कई गंभीर अपराधों में वांछित था अरशद बब्बा
गिरफ्तारशुदा आरोपी थाना टीलाजमालपुरा में महिला संबंधी अपराध में फरार चल रहा था, जिसमें माननीय न्यायालय जेएमएफसी श्रीमती शोभना गौतम द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था (प्रकरण क्रमांक 2567/22)।
इसके साथ ही आरोपी थाना हनुमानगंज में मारपीट के एक मामले में भी वांछित था, जिसके तहत माननीय न्यायालय जेएमएफसी सुश्री पलक राय द्वारा वारंट (प्रकरण क्रमांक 13279/24) जारी किया गया था।

थाना टीम की सराहनीय कार्रवाई
गिरफ्तारी अभियान में थाना प्रभारी निरीक्षक डी.पी. सिंह, उनि बी.पी. विश्वकर्मा, उनि महिपाल सिंह, प्र.आर. अजीत त्रिपाठी, प्र.आर. वीरेन्द्र यादव, आर. हरिओम, आर. अरविन्द एवं आर. बाबू खान ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अरशद उर्फ बब्बा का आपराधिक इतिहास: 30 से अधिक अपराध दर्ज
गिरफ्तार आरोपी अरशद बब्बा पर 30 से अधिक संगीन अपराध दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने, जुआ अधिनियम के उल्लंघन, महिलाओं से संबंधित अपराध, सार्वजनिक स्थल पर झगड़ा, डराना-धमकाना, वसूली, और मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत केस शामिल हैं।
उस पर टीला, हनुमानगंज, निशातपुरा, छोला मंदिर, गोतमनगर, जहांगीराबाद सहित भोपाल के विभिन्न थानों में केस दर्ज हैं।

प्रमुख धाराएं जिनमें आरोपी लिप्त रहा:

IPC की धारा 294, 323, 506, 307, 327, 386, 452, 336, 354, 147, 148, 149, 427,

आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27,

म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम,

जुआ अधिनियम की धारा 13,

498A (घरेलू हिंसा) आदि।

Related Articles