नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) से जुड़े आतंकी साजिश मामले में मध्यप्रदेश के भोपाल और राजस्थान के झालावाड़ में कई स्थानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई आरसी-15/2023/एनआईए/डीएलआई (एचयूटी भोपाल मामला) के तहत की गई है।
कहां-कहां हुई छापेमारी?
एनआईए ने भोपाल में 3 स्थानों, झालावाड़ में 2 स्थानों पर गहन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान टीमों ने डिजिटल डिवाइस, दस्तावेज और अन्य संदिग्ध सामग्री जब्त की है, जिन्हें अब फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।
क्या है हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) का मकसद?
एनआईए के अनुसार, यह मामला भारत में अस्थिरता और अराजकता फैलाने की एक गहरी साजिश से जुड़ा है। HUT युवाओं को कट्टरपंथी विचारधारा से जोड़कर उन्हें भारत की लोकतांत्रिक सरकार के खिलाफ भड़काने का प्रयास कर रहा था।इन युवाओं को हिंसा के जरिए देश की सरकार को गिराने और शरिया कानून आधारित इस्लामिक स्टेट स्थापित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा था।
जांच अभी जारी है
एनआईए ने बताया कि यह छापेमारी आतंकी संगठन के नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कट्टरपंथी नेटवर्क की जड़ें खंगालने और भर्ती करने वाले मॉड्यूल्स की पहचान करने के लिए एजेंसी जांच को आगे बढ़ा रही है। एनआईए का यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ भारत की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति का प्रतीक है। देश की सुरक्षा एजेंसियां हिज्ब-उत-तहरीर जैसे संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए प्रतिबद्ध हैं।
एनआईए की बड़ी कार्रवाई: हिज्ब-उत-तहरीर आतंकी साजिश मामले में मध्यप्रदेश और राजस्थान में छापेमारी, डिजिटल डिवाइस जब्त
