
Bhopal । मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध जल पर्यटन स्थल हनुवंतिया में नववर्ष 2026 के स्वागत के साथ जल महोत्सव का भव्य शुभारंभ मंगलवार, 30 दिसंबर को हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के हनुवंतिया को वैश्विक पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित करने के विजन के अनुरूप, मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड और ईज़ माय ट्रिप डॉट कॉम के संयुक्त आयोजन से शुरू हुआ यह महोत्सव पर्यटन, संस्कृति और रोमांच का अद्भुत संगम बनकर उभरा है।
नर्मदा बैकवॉटर के शांत और सुरम्य वातावरण में आयोजित इस जल महोत्सव की औपचारिक शुरुआत ‘एक्वा सेरेनेड इन हनुवंतिया’ थीम के साथ की गई। पर्यटन, संस्कृति एवं धार्मिक न्यास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी के मार्गदर्शन तथा अपर मुख्य सचिव श्री शिव शेखर शुक्ला के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ खंडवा की अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती सृष्टि देशमुख ने फीता काटकर किया।
प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर हनुवंतिया लगभग 95 वर्ग किलोमीटर में फैले विशाल जलाशय, 90 से अधिक द्वीपों और समृद्ध जैव विविधता के कारण पर्यटन और निवेश का आकर्षक केंद्र बन चुका है। जल महोत्सव के अंतर्गत 17 एकड़ में विकसित टेंट सिटी में 104 स्विस कॉटेज स्थापित किए गए हैं, जिनमें डीलक्स और लग्ज़री श्रेणी के टेंट पर्यटकों को प्रकृति के बीच आधुनिक सुविधाओं के साथ आरामदायक ठहराव प्रदान कर रहे हैं।
100 दिनों तक चलेगा रोमांच का उत्सव:
30 दिसंबर से प्रारंभ हुआ यह जल महोत्सव आगामी 100 दिनों तक चलेगा, जिसमें पर्यटकों के लिए जल, भूमि और वायु आधारित रोमांचक गतिविधियों की भरमार है। स्पीड बोटिंग, जेट स्की, कयाकिंग, वाटर पैरासेलिंग, बनाना राइड, ज़िपलाइन, एटीवी राइड, साइकलिंग, ट्रेकिंग और टेथर्ड हॉट एयर बैलून जैसी गतिविधियां खास आकर्षण हैं। साथ ही योग, नेचर वॉक और वेलनेस गतिविधियां भी शामिल की गई हैं।
लोक संस्कृति और स्वादों का संगम:
जल महोत्सव में मध्यप्रदेश की लोक कला, जनजातीय संस्कृति, पारंपरिक संगीत, हस्तशिल्प और स्थानीय व्यंजनों को विशेष मंच दिया गया है। स्थानीय कलाकारों, स्वयं सहायता समूहों और युवाओं की भागीदारी से यह आयोजन क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती दे रहा है।
सुरक्षा और व्यवस्थाएं:
पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशिक्षित स्टाफ, लाइफ जैकेट, मेडिकल सुविधा, फायर सेफ्टी, सीसीटीवी निगरानी और नियंत्रित प्रवेश जैसी व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं।



