
इंदौर, मध्य प्रदेश की शान और देश का स्वच्छता मॉडल शहर, विकास की नई कहानियां लिख रहा है। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के नेतृत्व में यह शहर हर दिन प्रगति के नए आयाम छू रहा है। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री ने इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) द्वारा बनाई जा रही MR-12 सड़क पर अपना हेलिकॉप्टर उतारकर विकास कार्यों की पुख्ता नींव पर मुहर लगा दी।
इस मौके पर संभागायुक्त और आईडीए के प्रशासक श्री दीपक सिंह एवं कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने मुख्यमंत्री को सड़क की मजबूती, उपयोगिता और निर्माण प्रक्रिया की जानकारी दी। लव-कुश चौराहे से बाईपास तक लगभग 9.5 किलोमीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ी इस सड़क का निर्माण 185 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर इसी सड़क पर उतरा और यहां से रवाना भी हुआ। यह परियोजना इंदौर को बेहतर यातायात सुविधा और विकास के और भी बड़े अवसर प्रदान करेगी। इस कार्यक्रम ने इंदौर के तेजी से बढ़ते विकास कार्यों को देश के सामने एक नई मिसाल के रूप में पेश किया है।