State

नई कैथ लैब यूनिट बनी जीवनदायिनी, मुख्यमंत्री ने हमीदिया अस्पताल में किया उद्घाटन

भोपाल, । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में स्थापित नई कैथ लैब यूनिट का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह यूनिट भोपाल सहित आसपास के जिलों के हृदय रोगियों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध होगी। डॉ. यादव ने कहा कि हमीदिया अस्पताल वर्षों से जनसेवा और चिकित्सा सुरक्षा का प्रतीक रहा है, और अब इस अत्याधुनिक कैथ लैब की स्थापना से मरीजों को अत्याधुनिक कार्डियक उपचार सुविधाएं राजधानी में ही उपलब्ध होंगी। उन्होंने इसे प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक ऐतिहासिक और जनहितकारी कदम बताया।

अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित यूनिट

करीब 8 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित यह यूनिट हृदय और रक्त वाहिकाओं से जुड़ी बीमारियों के सटीक निदान और तत्काल उपचार में मदद करेगी। नई कैथ लैब में एंजियोप्लास्टी, एंजियोग्राफी, स्टेंटिंग और आपातकालीन कार्डियक प्रक्रियाएं संभव होंगी। इससे भोपाल के साथ-साथ रायसेन, सीहोर, विदिशा, और होशंगाबाद जिलों के मरीजों को भी बड़ा लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने लिया अवलोकन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कैथ लैब का अवलोकन किया और चिकित्सकों से इसकी तकनीकी विशेषताओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मिशन मोड में सुदृढ़ कर रही है। हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश का प्रत्येक नागरिक आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं का लाभ अपने ही राज्य में प्राप्त कर सके।

जनसेवा के संकल्प का प्रतीक

कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल, डीन डॉ. कविता सिंह, अधीक्षक डॉ. सुनीत टंडन, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राजीव गुप्ता, डॉ. आर.एस. मीणा, डॉ. अजय शर्मा, डॉ. आर.के. सिंह, तथा नर्सिंग स्टाफ और तकनीशियन उपस्थित रहे।।इस अवसर पर सभी ने संयुक्त रूप से इस नई सुविधा को प्रदेश के स्वास्थ्य तंत्र में एक मील का पत्थर बताया।

Related Articles