
ग्राम खैजरामाफी और निवोदिया को मिली करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात
भोपाल। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है। क्षेत्र के ग्राम खैजरामाफी और निवोदिया में शुक्रवार को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इनमें उप स्वास्थ्य केंद्र, आंगनवाड़ी भवन, अटल टिंकरिंग लैब, खेल मैदान, आयुष वेलनेस सेंटर, पंचायत भवन, सामुदायिक भवन, ग्रेवल रोड तथा निवोदिया से हिरनखेड़ा सीमेंट कंक्रीट मार्ग जैसे प्रमुख कार्य शामिल हैं।
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं है। हर गांव को सड़क मार्ग से जोड़कर विकास का मजबूत नेटवर्क तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इतने कम समय में सबसे अधिक विकास कार्य करने की बात आती है, तो सुरखी विधानसभा का नाम सबसे आगे आता है। अब यह विकास गांव-गांव में नजर आने लगा है। उन्होंने बताया कि घर-घर नल-जल योजना से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है, हर गांव में स्कूल और अस्पताल खोले गए हैं ताकि बच्चों को शिक्षा और ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें। युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए खेल मैदान और खेल सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है।
हर जरूरतमंद को विकास योजनाओं से जोड़ना पीएम और सीएम का संकल्प
मंत्री राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का स्पष्ट संकल्प है कि हर जरूरतमंद परिवार को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाए। इसी लक्ष्य के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सैकड़ों आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिससे अब क्षेत्र में कच्चे मकान कम और पक्के घर अधिक नजर आने लगे हैं। किसानों को किसान सम्मान निधि और भावांतर योजना से लाभ मिल रहा है। मंत्री राजपूत ने बताया कि ग्राम खैजरामाफी में आंगनवाड़ी भवन (9.50 लाख रुपए), अटल टिंकरिंग लैब (16.30 लाख रुपए), खेल मैदान (5 लाख रुपए), आयुष वेलनेस सेंटर (4.50 लाख रुपए), उप स्वास्थ्य केंद्र (49.14 लाख रुपए) और ग्राम निवोदिया में पंचायत भवन (20.83 लाख रुपए), चबूतरा निर्माण (1.50 लाख रुपए), सामुदायिक भवन (5.80 लाख रुपए), ग्रेवल रोड (20 लाख रुपए) तथा निवोदिया-हिरनखेड़ा मार्ग (280.90 लाख रुपए) जैसे महत्वपूर्ण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया।
इन विकास कार्यों से उत्साहित ग्रामीणों ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति ने जनसमर्थन का संदेश दिया। मंत्री राजपूत ने आशीर्वाद स्वरूप कहा कि जनता का विश्वास और समर्थन ही हमारी ताकत है। यह विकास यात्रा आपके सहयोग से निरंतर आगे बढ़ती रहेगी।



