नेपरी पुल हादसा: क्वारी नदी में दो युवक डूबे, एक को बचाया गया, पुलिस-प्रशासन का रेस्क्यू जारी

कैलारस से बड़ी खबर | नेपरी पुल हादसा | क्वारी नदी डूबने की घटना

कैलारस। शुक्रवार शाम कैलारस थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। नेपरी पुल के पास क्वारी नदी में दो युवक अचानक पानी के तेज बहाव में बह गए, जबकि एक युवक को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सुरक्षित निकाल लिया गया है। घटनास्थल पर भारी संख्या में भीड़ उमड़ी हुई है और प्रशासन लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है।

इंट्रो: क्वारी नदी में टेंट गद्दे धोने के दौरान हादसा, दो लापता

सूत्रों के मुताबिक कैलारस के नेपरी क्षेत्र में क्वारी नदी के पुराने रपटे के पास तीन युवक टेंट के गद्दे धोने के लिए नदी किनारे पहुँचे थे। इसी दौरान अचानक हालात बिगड़े और तीनों युवक पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों की तत्परता से एक युवक को समय रहते बचा लिया गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है।

दो युवक अब भी लापता,रेस्क्यू जारी

डूबे दो युवकों की पहचान लोकेंद्र धाकड़ निवासी कुरौली तथा भोलू जाटव निवासी बघरोली के रूप में हुई है। दोनों पानी के भीतर समा गए और देर शाम तक उनका कोई सुराग नहीं लग सका। घटना की जानकारी मिलते ही कैलारस थाना पुलिस मौके पर पहुँची और रेस्क्यू टीम के साथ तलाश शुरू कर दी।

घटनास्थल पर भारी भीड़, परिजनों का बुरा हाल

नेपरी पुल और नदी किनारे घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई है। ग्रामीणों और आसपास के लोगों में भारी आक्रोश और चिंता का माहौल है। डूबे युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और परिवारजन लगातार नदी के किनारे बैठकर अपने बच्चों के सुरक्षित मिलने की उम्मीद लगाए हुए हैं।

पुलिस ने बढ़ाया सर्च ऑपरेशन

कैलारस थाना पुलिस ने बताया कि अंधेरा होने के बावजूद रेस्क्यू ऑपरेशन रोका नहीं गया है। गोताखोरों की मदद से नदी में तलाश जारी है। प्रशासन ने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी है ताकि भीड़ के कारण कोई अतिरिक्त अनहोनी न हो।

हादसे ने पूरे कैलारस क्षेत्र को दहला दिया है।

Exit mobile version