Bhopal । भोपाल में एक बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें कॉलेज की हिंदू छात्राओं को रैगिंग के नाम पर निशाना बनाकर उनके साथ बलात्कार किए जाने, वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने और इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने के गंभीर आरोप लगे हैं। इस प्रकरण को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की सदस्य प्रियक कानूनगो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर जांच की जानकारी दी है।
प्रियक कानूनगो ने बताया कि, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग की एक टीम फिलहाल भोपाल में मौजूद है और कथित गैंगरेप, धर्मांतरण और ब्लैकमेलिंग जैसे आरोपों की जांच कर रही है।
क्लब 90 बना था अपराधियों का अड्डा
जांच में यह बात सामने आई है कि भोपाल के एक निजी कॉलेज के पास स्थित ‘क्लब 90 होटल’ को कथित आरोपियों द्वारा व्यभिचार, नशाखोरी और अनैतिक गतिविधियों के लिए अड्डे के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। यह स्थान कथित अपराधियों के नेटवर्क का केंद्र बिंदु बन चुका था।
बिना फॉरेंसिक जांच तोड़ा गया होटल, नहीं हुई FIR
प्रियक कानूनगो ने यह भी बताया कि आयोग द्वारा मामले में संज्ञान लेने और टीम भेजे जाने के बाद प्रशासन ने अचानक कार्रवाई करते हुए क्लब 90 को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया। उन्होंने इस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिना किसी फॉरेंसिक सबूत जुटाए होटल को गिरा देना न्यायिक प्रक्रिया पर प्रश्नचिह्न लगाता है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि क्लब को संचालित करने वाले व्यक्तियों पर अब तक कोई FIR दर्ज नहीं की गई है। प्रियक कानूनगो ने इस स्थिति को ‘शर्मनाक’ करार दिया है और प्रशासन से निष्पक्ष व पारदर्शी जांच की मांग की है।
भोपाल कॉलेज में हिंदू छात्राओं से गैंगरेप, धर्मांतरण और ब्लैकमेलिंग के आरोपों पर बवाल: राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम जांच में जुटी
