State

राष्ट्रीय एकता दिवस 2025: मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा ‘एकता दौड़ (Run for Unity)’ का भव्य आयोजन 31 अक्टूबर को

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर पूरे प्रदेश में गूंजेगा एकता का संदेश

भोपाल, 29 अक्टूबर 2025। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) 31 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा राज्य के सभी जिलों और थाना स्तर पर “एकता दौड़ (Run for Unity)” का आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य देशभर में राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समरसता का संदेश फैलाना है।

पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाणा ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि यह कार्यक्रम 31 अक्टूबर को प्रातः 8:00 बजे आयोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि “Run for Unity” किसी प्रतियोगिता का रूप नहीं, बल्कि एक जन-अभियान है जो देश की अखंडता और भाईचारे को सशक्त करने का प्रतीक है।

इस कार्यक्रम में युवा, खिलाड़ी, नगर एवं ग्राम रक्षा समिति के सदस्य, विद्यालयों व महाविद्यालयों के विद्यार्थी, NCC और NSS कैडेट्स, सृजन समूह की बालिकाएँ, अभिमन्यु सामुदायिक पुलिस के सदस्य, पुलिस बल और विसबल वाहिनियों के जवान भाग लेंगे। दौड़ का मार्ग लगभग 3 किलोमीटर का होगा, जिसे नो-व्हीकल ज़ोन घोषित किया जाएगा।

डीजीपी श्री मकवाणा ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि पानी, ग्लूकोज़, फर्स्ट एड बॉक्स, एम्बुलेंस, पोस्टर-बैनर और हॉर्डिंग्स जैसी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएं। कार्यक्रम की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी, और इसके फोटो-वीडियो को जिला स्तर पर सोशल मीडिया पर वृहद रूप से प्रसारित किया जाएगा।

राज्य स्तर पर नोडल अधिकारी के रूप में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, पुलिस मुख्यालय भोपाल श्री विनीत कपूर (मो. नं. 9425150465) को नियुक्त किया गया है, जबकि जिला स्तर पर संबंधित जिला पुलिस अधीक्षक नोडल अधिकारी रहेंगे।

Related Articles