अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव 16 नवम्बर को, धर्मेन्द्र बड़ेरिया को मिला जी.बी. गुप्ता का समर्थन

भोपाल। अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा का बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव आगामी 16 नवम्बर 2025 को संपन्न होगा। महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और इस बार मुकाबला बेहद रोचक रहने वाला है। अध्यक्ष पद के लिए धर्मेन्द्र बड़ेरिया (पिछोर), राजीव सहदेले, रामगोपाल छिरोलिया और सतीश मेहतेले के बीच सीधी टक्कर होगी। वहीं राष्ट्रीय महामंत्री पद के लिए दीपक सांवला, इंजीनियर मदन छिरोलिया, प्रेमनारायण खंताल और रामप्रकाश हथनोरिया मैदान में हैं। कोषाध्यक्ष पद हेतु नरेश कुचिया थरेट, मोहन कनकने और राकेश लहारिया उम्मीदवार हैं।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद के लिए कुंज बिहारी सांवला, इंजीनियर के.जी. आजाद, श्रीमती गीता नगरिया, मनोज कुमार चौधरी, मोहन बड़कुल, रमेश सरावगी, रामप्रकाश सोनी, संजय विश्वारी और संतोष कुचिया ने दावेदारी की है। इसी प्रकार मंत्री पद के लिए अभय पलेरा, अमरचंद कठठल, कृपाशंकर नगरिया, एन.के. सांवला, रविन्द्र बड़ेरिया, संजय बिजपुरिया, डॉ. सुशील सोनी और विनोद खांगट चुनाव मैदान में हैं। इस बीच भोपाल जुमेराती स्थित गहोई समाज धर्मशाला में समाज के वरिष्ठ सदस्य जी.बी. गुप्ता, मोहित गुप्ता, ओमप्रकाश पंसारी सहित अन्य समाजजनों ने धर्मेन्द्र बड़ेरिया के समर्थन में बैठक की। बैठक में रमेश चंद्र लोहिया, अध्यक्ष गहोई समाज भोपाल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जी.बी. गुप्ता ने समाजजनों से अपील की कि वे “नई सोच और युवा नेतृत्व” को अवसर दें। चुनाव की देखरेख के लिए आर.एन. बड़ेरिया को मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा ई. रामनिवास छिरोलिया और पुरुषोत्तम बिलैया को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। परिणाम 16 नवम्बर को घोषित किए जाने की संभावना है, जिसके बाद महासभा की नई कार्यकारिणी गठित की जाएगी।
				


