State

शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय गोपाल में राष्ट्रीय गणित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

वैदिक गणित का वैशिष्ट्य’ विषय पर विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किए विचार

गोपाल। शासकीय कला एवं वाणिज्य (नवीन) महाविद्यालय, गोपाल में आज दिनांक 22 दिसंबर 2025 को राष्ट्रीय गणित निबंध प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय “वैदिक गणित का वैशिष्ट्य” रखा गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने रचनात्मक एवं बौद्धिक विचार प्रस्तुत किए।

शैक्षणिक नेतृत्व में हुआ आयोजन

इस प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रदीप शमी,
हिंदी विभागाध्यक्ष, एवं ज्ञान परंपरा प्रकल्प प्रभारी शोभना जैन के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में माहेश्वरी निरंजन, हर्षलता सोनी एवं सोनू रजक का विशेष योगदान रहा।

वैदिक गणित के महत्व पर केंद्रित रहा कार्यक्रम

प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने वैदिक गणित की सरलता, त्वरित गणना पद्धतियों, तार्किकता और आधुनिक गणित में इसकी उपयोगिता जैसे विषयों पर प्रभावशाली निबंध प्रस्तुत किए। वक्ताओं ने वैदिक गणित को भारतीय ज्ञान परंपरा की अमूल्य धरोहर बताते हुए इसके अध्ययन और प्रचार-प्रसार पर जोर दिया।

शिक्षकों ने किया विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन

कार्यक्रम के अंत में प्रभारी प्राचार्य डॉ. प्रदीप शमी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बौद्धिक विकास के साथ-साथ भारतीय सांस्कृतिक एवं ज्ञान परंपरा से जुड़ने का सशक्त माध्यम हैं। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे अकादमिक आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की बात कही।

Related Articles