State

सेवाभाव की संकल्पना के साथ एम्स भोपाल में ‘राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा कार्यक्रम’ का शुभारंभ

कर्मचारियों में उत्तरदायित्व और नागरिक प्रथम सोच विकसित करने की पहल

भोपाल, ।  एम्स भोपाल में भारत सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना ‘राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा कार्यक्रम’ का शुभारंभ संस्थान के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में किया गया। यह कार्यक्रम ‘कर्मयोगी भारत मिशन’ के अंतर्गत केंद्र सरकार के कर्मचारियों को सेवाभाव, उत्तरदायित्व और नागरिक-प्रथम सोच से प्रशिक्षित करने की एक ऐतिहासिक पहल है।

क्या है ‘राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा कार्यक्रम’?

यह कार्यक्रम केंद्र सरकार के कर्मचारियों को उनके दृष्टिकोण और कार्यशैली में सकारात्मक परिवर्तन लाने हेतु डिज़ाइन किया गया है। इसका उद्देश्य जनसेवा में संवेदनशीलता, प्रभावशीलता, और जवाबदेही को संस्थागत करना है ताकि जनता को बेहतर और मानवीय सेवाएं प्रदान की जा सकें।

एम्स भोपाल में प्रशिक्षण का दूसरा चरण शुरू

प्रोग्राम के दूसरे चरण के तहत 9 जून से 14 जून 2025 तक दो बैचों में 55 से 60 प्रतिभागियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इनमें संकाय सदस्य, नर्सिंग स्टाफ और प्रशासनिक विभाग से जुड़े कर्मचारी शामिल हैं।
इन प्रशिक्षित कर्मियों को भविष्य में ‘ट्रेनर ऑफ ट्रेन्स’ की भूमिका में अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी दी जाएगी, जिससे इस जनसेवा की भावना संस्थान में व्यापक स्तर पर प्रसारित हो सके।

निदेशक डॉ. अजय सिंह ने क्या कहा?

इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) अजय सिंह, कार्यपालक निदेशक, एम्स भोपाल ने कहा:

> “राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा कार्यक्रम जैसे प्रयास सार्वजनिक संस्थानों की कार्यप्रणाली को नया दृष्टिकोण प्रदान करते हैं। जब कर्मचारी सेवाभाव से कार्य करते हैं और नागरिकों को केंद्र में रखकर सेवा प्रदान करते हैं, तब शासन प्रणाली अधिक उत्तरदायी एवं प्रभावी बनती है। यदि इन पहलों के प्रभावों का वस्तुनिष्ठ मूल्यांकन किया जाए, तो इनकी उपयोगिता और अधिक बढ़ सकती है।”

प्रशासन की ओर से भी मिली सराहना

उपनिदेशक (प्रशासन) कर्नल (डॉ.) अजीत कुमार ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सरकारी सेवा प्रणाली में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक उल्लेखनीय कदम है, जिससे कर्मचारियों में उत्तरदायित्व और संवेदनशीलता की भावना और मजबूत होगी।”


प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य योगदानकर्ता:

प्रमुख मेंटर: श्रीमती जयलक्ष्मी सेनगुप्ता

लीड ट्रेनर्स:

डॉ. राजकुमार पाटिल

डॉ. मयंक दीक्षित

डॉ. संदीप हुलके



यह प्रशिक्षक मंडली कर्मयोगी कार्यक्रम की अवधारणाओं को व्यवहारिक दृष्टिकोण से समझाने और उसे संस्थान की कार्यसंस्कृति में लागू कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

Related Articles