
देशभक्ति और एकता के सुरों से गूंजा संस्थान परिसर
भोपाल, । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल में आज ‘वंदे मातरम्’ के 150वें वर्ष के राष्ट्रीय उत्सव का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय वेबकास्ट और प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण संस्थान के आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से किया गया, जिसे शैक्षणिक ब्लॉक और अस्पताल परिसर के ऑडियो-विजुअल सिस्टम पर एक साथ प्रदर्शित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम्’ का गायन किया, जिससे परिसर देशभक्ति, एकता और गौरव के वातावरण से गूंज उठा। यह आयोजन वर्षभर चलने वाले राष्ट्रीय उत्सव की औपचारिक शुरुआत का प्रतीक रहा, जिसका प्रथम चरण 7 से 14 नवंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा।इस अवसर पर ‘वंदे मातरम्’ के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में योगदान और राष्ट्रीय एकता, साहस तथा राष्ट्रभक्ति की भावना को प्रोत्साहित करने में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में प्रो. (डॉ.) माधवानन्द कर (कार्यपालक निदेशक एवं सीईओ, एम्स भोपाल),
संदेश कुमार जैन (उप निदेशक- प्रशासन),
डॉ. रेहान उल हक (डीन- शोध),
डॉ. वैशाली वाल्के (डीन- परीक्षा),
विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ संकाय सदस्य, अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ, छात्र एवं शोधकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



