नगर निगम की सख्ती : मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में दो बड़े बकायादारों के विरुद्ध कार्रवाई

भोपाल। नगर निगम द्वारा संपत्तिकर, जल उपभोक्ता प्रभार सहित अन्य करों एवं शुल्कों की प्रभावी वसूली लगातार की जा रही है। करों का भुगतान नहीं करने वाले बकायादारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देशों के तहत निगम का राजस्व विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसी क्रम में जोन क्रमांक 10 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 45 स्थित मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में दो बड़े बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

एक संपत्ति कुर्क, एक का किराया असेधन

नगर निगम आयुक्त संस्कृति जैन द्वारा राजस्व वसूली को प्रभावी बनाने और बकायादारों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देशों के पालन में गुरुवार को जोन क्रमांक 10 के अमले ने यह कार्रवाई की। दुकान क्रमांक S.F.-16, मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में श्री ललित प्रेमचंदानी द्वारा ₹2,15,021 की बकाया कर राशि जमा नहीं करने पर संबंधित दुकान का किराया असेधन (सीज) किया गया। वहीं दुकान क्रमांक F.F.-16, मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में श्री वैभव जैन द्वारा ₹2,17,474 की बकाया कर राशि का भुगतान न करने पर संबंधित संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की गई।


पूर्व में दिए गए थे विधिवत नोटिस

नगर निगम द्वारा इन दोनों बकायादारों को कार्रवाई से पूर्व विधिवत नोटिस जारी किए गए थे, बावजूद इसके निर्धारित समय में कर राशि जमा नहीं की गई। इसके चलते निगम को यह सख्त कदम उठाना पड़ा।

Exit mobile version