State

भोपाल में नगर निगम की बड़ी कार्रवाई: अतिक्रमण हटाने का अभियान तेज, गुमठी-ठेले-जालियां जब्त, अवैध शेड व चबूतरे तोड़े

भोपाल, । राजधानी भोपाल में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत सोमवार को शहर के विभिन्न इलाकों से अवैध कब्जे हटाए गए। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायण के निर्देश पर अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त बनाने की दिशा में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

निगम अमले ने आशिमा मॉल, 80 फीट रोड, शाहपुरा, कोलार राजदीप कॉलोनी, जेके हॉस्पिटल, वाजपेयी नगर, न्यू मार्केट, लिंक रोड नंबर 1, 2, 3, मनुआभान टेकरी, नबीबाग, आईएसबीटी, त्रिलंगा समेत दर्जनों इलाकों में सड़क, फुटपाथ और सार्वजनिक स्थलों से गुमठी, ठेले, फर्नीचर, गन्ने की चरखी, बांस-बल्ली, टीनशेड, टपरे, चबूतरे, गेट आदि हटाए।

प्रमुख कार्यवाहियाँ:

आशिमा मॉल, 80 फीट रोड क्षेत्र में अवैध टीनशेड तोड़ा गया।

कोलार राजदेव कॉलोनी में एक अवैध चबूतरा हटाया गया।

मनुआभान टेकरी के नीचे अवैध रूप से बनाए गए 10 टपरे हटाए गए।

वाजपेयी नगर में अवैध शेड, त्रिलंगा में सड़क पर रखा एक गेट हटाया गया।

नवीबाग में फुटपाथ पर लगाई गई फर्नीचर की दुकान हटाई गई।


कार्यवाही के दौरान निगम ने 4 ठेले, 1 गुमठी, 7 टेबल, 4 कुर्सियाँ, 6 स्टूल, 2 लोहे की जालियाँ सहित अन्य अतिक्रमण सामग्री जप्त की।

नगर निगम ने व्यवसायियों और अतिक्रमणकारियों को पुनः अतिक्रमण न करने की समझाइश दी और चेतावनी जारी की कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो और अधिक कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह अभियान न केवल शहर की सड़कों और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ एवं सुगम बनाने की दिशा में सहायक है, बल्कि यातायात और नागरिक सुविधाओं को बेहतर करने की दिशा में भी एक बड़ा कदम है।

Related Articles