State

भोपाल में नगर निगम की सख्त कार्रवाई, अवैध फैक्ट्री सील, गुमठियां व ठेले जप्त

भोपाल । नगर निगम भोपाल द्वारा शहर की सड़कों, फुटपाथों, कॉरिडोर और सार्वजनिक स्थलों पर से अतिक्रमण हटाने की मुहिम तेज़ कर दी गई है। निगम आयुक्त श्री हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर अतिक्रमण विरोधी दस्ते ने बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।

अवैध फैक्ट्री सील, ठेले-गुमठी जप्त

इस अभियान के तहत दाता कॉलोनी में बेसमेंट में अवैध रूप से संचालित एक फैक्ट्री को सील किया गया। वहीं, शिव नगर क्षेत्र में 4 मकानों के सामने बनी नालियों पर अवैध चबूतरे तोड़े गए।
निगम अमले ने लिंक रोड नंबर 2 पर एक बांस का अवैध छप्पर भी हटाया और शहर के अन्य हिस्सों से 7 ठेले व 1 गुमठी जप्त की गई।

प्रमुख क्षेत्रों में हुई कार्यवाही:

अभियान के अंतर्गत जिन क्षेत्रों में कार्यवाही की गई, उनमें शामिल हैं:

शिवनगर, 80 फीट रोड, एमपी नगर, कोलार नहर, न्यू मार्केट, लिंक रोड क्रमांक 01, 02, 03

नेहरू नगर, एयरपोर्ट रोड, गांधी नगर, करोद देवकी नगर, कमला पार्क, अन्ना नगर, अवधपुरी, अशोका गार्डन, जंबूरी मैदान व जंबूरी रोड
इन स्थानों से पान पार्लर, काउंटर, टेबल, नींबू पानी, मोजे, पर्दे, बांस की डलिया बेचने वालों के ठेले, गुमठियां और अन्य सामान हटाए गए।


बाधक वाहन भी हटाए गए

करोद देवकी नगर में 5 मलमे की ट्रॉलियां और लोडिंग वाहन हटवाए गए, जो आवागमन में बाधा उत्पन्न कर रहे थे।

दी गई चेतावनी और समझाइश

नगर निगम के अमले ने अतिक्रमणकारियों को पुनः अतिक्रमण न करने की समझाइश दी और चेतावनी दी कि भविष्य में अतिक्रमण पाए जाने पर और अधिक कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles