भोपाल में अतिक्रमण पर नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, ठेले-गुमठी समेत कई सामान जब्त

भोपाल । नगर निगम भोपाल द्वारा सार्वजनिक स्थलों, सड़कों और फुटपाथों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है। निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्पलाइन और अन्य शिकायतों के आधार पर विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए ठेले, गुमठी, भट्टी, फायबर स्टूल, फोल्डिंग टेबल, गन्ने की चरखी सहित कई सामान जब्त किए।

इन इलाकों में चला अतिक्रमण विरोधी अभियान
बागमुगालिया शिव मंदिर,  जाटखेड़ी,  एम्स गेट नंबर 02 और 03,  इंद्रपुरी C-सैक्टर,  भरत नगर,  एमपी नगर जोन-1,  गिन्नौरी,  एयरपोर्ट रोड, आरिफ नगर, अमराई,  जहांगीराबाद,  शाहपुरा, बांसखेड़ी से शाहपुरा लेक तक,  12 नंबर, नादरा बस स्टैंड,  करोंद, राजीव नगर कॉलोनी,  कोलार बंजारी,  11 मील, होशंगाबाद रोड,  नीलबड़, लिंक रोड 01, 02 और 03,  कोलार मंदाकिनी से न्यू मार्केट तक

अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाए गए

ठेले और गुमठी,  दुकानों के ऊपर अवैध फर्शियां और बड़ी दीवारें,  गिट्टी, ईंट, अवैध चबूतरे और पक्के स्लैब,  कूलर की दुकान, छप्पर और अवैध रोड,  बंजारों के अवैध ठिकाने

जब्त किया गया सामान:
1 ठेला-गुमठी,  3 छत ठेले,  1 भट्टी,  1 फायबर स्टूल, 1 फोल्डिंग टेबल,  1 गन्ने की चरखी

निगम की सख्त चेतावनी
नगर निगम आयुक्त हरेंद्र नारायण के निर्देशानुसार, निगम अमले ने सभी दुकानदारों और अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी है कि अगर दोबारा अतिक्रमण किया गया तो कठोर कार्रवाई होगी।नगर निगम भोपाल का यह अभियान शहर को अतिक्रमण मुक्त और सुचारु यातायात सुनिश्चित करने के लिए निरंतर जारी रहेगा।

Exit mobile version