भोपाल में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, नगर निगम ने नारियलखेड़ा में मकान और तीन पक्की दुकानें जेसीबी से गिराईं

भोपाल, ।  भोपाल नगर निगम द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मंगलवार को नारियलखेड़ा क्षेत्र में तीन पक्की दुकानों और एक मकान को जेसीबी मशीनों से ध्वस्त किया गया। यह कार्यवाही न्यायालय, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के सहयोग से पूरी की गई। साथ ही, शहर के कई प्रमुख क्षेत्रों से फुटपाथ, सड़क और सार्वजनिक स्थलों पर किए गए अतिक्रमणों को भी हटाया गया।

सीएम हेल्पलाइन व जनशिकायतों पर तेजी से कार्रवाई

नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा यह कार्यवाही सीएम हेल्पलाइन, जनशिकायतों और निगम की नियमित कार्रवाई के तहत की गई। इसमें फुटपाथ, सड़क, कॉरिडोर और उद्यान क्षेत्रों में अवैध रूप से बनाए गए चबूतरे, शेड, अस्थाई दुकानें, ठेले और वाहन हटाए गए तथा तख्त, जाली, ठेले आदि जब्त किए गए।

इन प्रमुख क्षेत्रों में हुई कार्रवाई

निगम आयुक्त श्री हरेन्द्र नारायण के निर्देश पर यह अभियान विशेष रूप से भरत नगर, निजामुद्दीन कॉलोनी, करोद चौराहा, एमपी नगर जोन-1, 12 नंबर स्टॉप, श्वेता कॉम्प्लेक्स, होशंगाबाद रोड, फार्च्यून स्टेट, कोलार रोड, ललिता नगर, प्रियंका नगर, बंजारी हिल्स, लालघाटी, जिंसी चौराहा, रंगमहल, लिंक रोड क्रमांक 1, 2 और 3, जवाहर चौक एवं भारत माता चौराहा क्षेत्रों में चलाया गया।

इन क्षेत्रों में:

करोद चौराहा से अवैध शेड हटाया गया

निजामुद्दीन कॉलोनी में अवैध चबूतरे को तोड़ा गया

प्रियंका नगर उद्यान पार्क क्षेत्र में 5 दुकानों के बाहर लगे शेड को हटाया गया

अनेक स्थानों से अवैध रूप से लगे ठेलों व वाहनों को हटाया गया

नारियलखेड़ा में तोड़ी गईं तीन पक्की दुकानें और एक मकान

इस विशेष अभियान के तहत न्यायालय, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में नारियलखेड़ा क्षेत्र में तीन पक्की दुकानें और एक अवैध मकान को जेसीबी मशीन और श्रमिकों की सहायता से गिराया गया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए।

पुनः अतिक्रमण पर चेतावनी: होगी कठोर कार्रवाई

नगर निगम अमले ने अतिक्रमणकारियों को दोबारा अतिक्रमण न करने की सख्त समझाइश दी है। साथ ही यह चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो कानूनी कार्रवाई के साथ कठोर दंड भी लागू किया जाएगा।


भोपाल में चल रही है अतिक्रमण विरोधी मुहिम

भोपाल नगर निगम का यह अभियान शहर को अतिक्रमण मुक्त, सुव्यवस्थित यातायात और साफ-सुथरा वातावरण प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रशासन का कहना है कि अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।

Exit mobile version