सागर (मध्यप्रदेश)। मध्यप्रदेश के सागर जिले से एक ऐसा अजीबो-गरीब मामला सामने आया जिसने पुलिस और ग्रामीणों को भी हैरत में डाल दिया। खुरई देहात थाना क्षेत्र के बाड़ौली गांव में नशे में धुत्त सरपंच को लोगों ने मृत समझकर पुलिस को सूचना दे दी। लेकिन जब पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव वाहन लेकर पहुंची, तभी हैरतअंगेज नजारा देखने को मिला।
दरअसल, बाड़ौली गांव का सरपंच कई घंटे से शराब के नशे में धुत्त होकर सड़क किनारे कीचड़ में उल्टा पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों ने उसे हिलाने-डुलाने की कोशिश की, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। लोगों को लगा कि उसकी मौत हो गई है। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना पाकर खुरई देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव वाहन बुला लिया। जैसे ही पुलिसकर्मी उसे वाहन में रखने की तैयारी करने लगे, अचानक सरपंच उठकर बैठ गया और हंसते हुए बोला – “अभी तो मैं जिंदा हूं।” यह देखकर पुलिसकर्मी और ग्रामीण दंग रह गए।
गांव वालों का कहना है कि सरपंच नशे की हालत में खेत को घर समझकर वहीं सो गया था। करीब 3-4 घंटे तक वह कीचड़ में पड़ा रहा, जिससे लोगों को लगा कि उसकी सांसें थम चुकी हैं।
यह मामला सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गया है। लोग इसे “MP का गजब मामला” कहकर मजाक बना रहे हैं। वहीं, पुलिस ने कहा कि समय पर पहुंचने से एक अनचाही घटना टल गई और सरपंच की जान बच गई।
MP का अनोखा मामला: पोस्टमार्टम की तैयारी, लेकिन जिंदा निकला शख्स
