State

भावांतर योजना में सोयाबीन का मॉडल रेट 4036 रुपए प्रति क्विंटल, किसानों को मिलेगा बढ़े हुए दामों का लाभ

मध्यप्रदेश के किसानों के लिए राहतभरी खबर आई है। भावांतर भुगतान योजना 2025 (Bhavantar Yojana 2025) के तहत आज, 10 नवंबर को सरकार ने सोयाबीन का मॉडल रेट 4036 रुपए प्रति क्विंटल घोषित किया है। यह दर लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज कर रही है, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।

भोपाल, । राज्य सरकार ने भावांतर भुगतान योजना 2025 (Madhya Pradesh Bhavantar Yojana 2025) के अंतर्गत सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए आज 4036 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट (Model Rate for Soybean) जारी किया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि यह मॉडल रेट उन किसानों पर लागू होगा जिन्होंने अपनी उपज को मंडी प्रांगणों में विक्रय (Agriculture Mandi Sale) किया है। भावांतर राशि की गणना इसी निर्धारित दर के आधार पर की जाएगी, जिससे किसानों को न्यायसंगत मूल्य (Fair Price) और बाजार के उतार-चढ़ाव से सुरक्षा मिलेगी।

सरकार द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार मॉडल रेट में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है

7 नवम्बर: 4020 रुपए प्रति क्विंटल

8 नवम्बर: 4033 रुपए प्रति क्विंटल

9 नवम्बर: 4036 रुपए प्रति क्विंटल


इस बढ़ोतरी से किसानों को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में सोयाबीन के बाजार मूल्य (Soybean Market Rate) में और स्थिरता आएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने और कृषि को लाभकारी बनाने के लिए लगातार कदम उठा रही है।

Related Articles