State

ट्रैन के पेंट्रीकार कर्मचारियो से बदमाशों ने चाकू की नाेंक पर 22 हजार की नगदी लूटी

भोपाल । शहर के जहांगीराबाद थाना इलाके में दो बदमाशों ने ट्रैन के पेट्रींकार में काम करने वाले दो कर्मचारियो से चाकू की नोंक पर 22 हजार की नगदी लूट ली। फरियादी युवक बैतूल और इटारसी में रहते है, जो बरखेड़ी में रहने वाले अपने दोस्त से मिलने के लिये आये थे। जहांगीरबाद पुलिस के अनुसार मिथुन मंडल पिता अरुण मंडल (30) बैतूल में रहता है, और ट्रैन की पैंट्रीकार में काम करता है। गुरुवार अलसुबह मिथुन अपने दोस्त सुमित दोस्त के साथ ट्रैन से भोपाल आया था। यहॉ दोनो बरखेड़ी जहांगीराबाद में रहने वाले अपने साथी पप्पू से मिलने आये थे। करीब 6 बजे दोनो ट्रेन से बरखेड़ी फाटक के पास उतरे और पैदल ही दोस्त के घर की और जाने लगे। उनकी जेब में कलेक्शन के 22 हजार रुपये रखे हुए थे। रास्ते में रेलवे पटरी के किनारे मिले दो बदमाशो ने उन्हें रोक लिया और मोबाइल, पैसे व पर्स मांगने लगे। मिथुन ने जब अपना माल भी देने से मना किया तब बदमाशों ने चाकू निकाल कर उन पर अड़ा दिये। बदमाश मिथुन से 22 हजार की नगदी छीनकर भाग निकले। बताया गया है कि भागते समय एक बदमाश ने साथी का नाम फैजान लिया था। दोनो अपने दोस्त के घर पहुंचे और उसे सारी बात बताई। इसके बाद तीनो ने थाने जाकर शिकायत दर्ज करा दी। जॉच के बाद पुलिस ने संदेही फैजान और उसके साथी के खिलाफ लूट का मामला कायम कर उनकी तलाश शुरु कर दी है।

Related Articles