State

भोपाल के भिक्षुक गृह में अनियमितताओं पर मंत्री की कड़ी नाराज़गी, इंदौर की संस्था पर कार्रवाई के संकेत

भोपाल के भिक्षुक गृह में सामने आई अनियमितताओं ने सरकार का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। निरीक्षण के दौरान मिली लापरवाही पर मंत्री ने तत्काल असंतोष जताते हुए आज ही जांच और सख्त कार्रवाई के निर्देश देने की बात कही है।

काम न शुरू करने पर संस्था पर उठे सवाल

भोपाल स्थित भिक्षुक गृह में व्यवस्थाओं को सुधारने और पुनर्वास सेवाओं को मजबूत करने के लिए इंदौर की एक संस्था को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन गौरतलब है कि संस्था ने अब तक अपना कार्य शुरू ही नहीं किया, जिसके चलते अधोसंरचना से लेकर सेवा वितरण तक गंभीर कमियां उजागर हो रही हैं।

मंत्री ने जताई सख्त नाराज़गी, कार्रवाई के निर्देश

भिक्षुक गृह की मौजूदा स्थिति देखने के बाद मंत्री ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि ऐसी लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को आज ही जांच शुरू करने और दोषियों पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

प्रबंधन पर उठे गंभीर प्रश्न

सेवा प्रदाता संस्था के काम न करने से भिक्षुक पुनर्वास कार्यक्रम की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं। सामाजिक संगठनों ने भी सरकार से मांग की है कि तुरंत नई व्यवस्था लागू कर जरूरतमंदों को समय पर सहायता उपलब्ध कराई जाए।

Related Articles