State

राज्यमंत्री कृष्णा गौर और महापौर मालती राय ने किया ‘नेत्र ज्योति यज्ञ’ का शुभारंभ

भोपाल। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  कृष्णा गौर तथा भोपाल महापौर  मालती राय ने कोहेफिजा स्थित माँ आशापुरा दरबार में आयोजित 41वें विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर ‘नेत्र ज्योति यज्ञ’ का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर दोनों जनप्रतिनिधियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। यह निःशुल्क नेत्र शिविर माँ आशापुरा दरबार के तत्वावधान में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में जरूरतमंद नागरिकों को नेत्र परीक्षण, परामर्श और उपचार सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

सेवा और संवेदना का प्रतीक है नेत्र ज्योति यज्ञ

रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में माँ आशापुरा दरबार की प्रमुख सुश्री गीता माता की गरिमामयी उपस्थिति रही। राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णा गौर और महापौर श्रीमती मालती राय ने नेत्र शिविर को मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताते हुए आयोजकों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे निःशुल्क नेत्र शिविर समाज के वंचित और जरूरतमंद वर्ग के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होते हैं तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में जनभागीदारी को मजबूत करते हैं।

गणमान्य नागरिकों की रही उपस्थिति

कार्यक्रम में महापौर परिषद के सदस्य राजेश हिंगोरानी एवं  मनोज राठौर, जोन अध्यक्ष  विनीता सोनी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और दरबार के सेवादार उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने नेत्र शिविर के सफल आयोजन के लिए माँ आशापुरा दरबार के सेवादारों को बधाई दी और इस प्रकार के सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने की अपील की।

Related Articles