State


मेरठ: हिस्ट्रीशीटर अरुण तालियान ने दारोगा को गर्लफ्रेंड संग होटल में पकड़ा, हाईवे पर की पिटाई

मेरठ । उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी ने पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार, सरूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भूनी चौकी प्रभारी दारोगा अमित को हिस्ट्रीशीटर अरुण तालियान ने उसकी गर्लफ्रेंड के साथ होटल पैराडाइज में रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद दारोगा को जबरन होटल से खींचकर हाईवे पर लाया गया और उसकी जमकर पिटाई की गई।

दारोगा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि आरोपी अरुण तालियान ने होटल का डीवीआर भी अपने साथ ले लिया, जिससे सीसीटीवी फुटेज न मिल सके।

एसएसपी ने गंभीरता से लिया मामला, दारोगा अमित को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। इस मामले में हिस्ट्रीशीटर अरुण तालियान और उसके सहयोगियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा शरणदाता निक्की तालियान को, जो अरुण तालियान को छिपाने में मदद कर रहा था। मुठभेड़ के दौरान निक्की के साथ उसका एक अन्य साथी भी गिरफ्तार हुआ। पुलिस की टीमें अब मुख्य आरोपी अरुण तालियान की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही हैं।


Related Articles