मेरठ कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम मलिक पर लोहे की रॉड से हमला, सिद्धार्थ कसाना सहित कई लोगों पर एफआईआर दर्ज

मेरठ, उत्तर प्रदेश: चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (CCSU) कैंपस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मेरठ कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम मलिक पर कुछ लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में बेरहमी से हमला कर दिया। यह घटना विश्वविद्यालय परिसर के भीतर हुई, जहाँ कानून व्यवस्था को ताक पर रखकर लोहे की रॉड से शुभम के सिर पर वार किया गया। हमले के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी सिद्धार्थ कसाना कथित तौर पर यह कहते दिखाई दे रहे हैं – “मेरा नाम है सिद्धार्थ कसाना, हवा भी मुड़कर चले है…”। यह कथन अब चर्चा का विषय बन गया है और हमले को सुनियोजित हिंसा का रूप मानकर जांच की जा रही है।
इस मामले में सिद्धार्थ कसाना, सुच्चा, आदित्य यादव और अन्य अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
छात्र राजनीति में बढ़ती हिंसा और विश्वविद्यालय परिसरों में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर छात्र और अभिभावक वर्ग में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस घटना पर चुप्पी साध रखी है, जबकि छात्रों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग की है।





