State

मेरठ ब्रेकिंग न्यूज: प्रॉपर्टी डीलर आसिम ने आत्महत्या से पहले वीडियो में लगाए सनसनीखेज आरोप, भाइयों पर झूठे मुकदमे और प्लॉट कब्जाने का आरोप

मेरठ में प्रॉपर्टी डीलर आत्महत्या मामला – वीडियो में भाइयों पर आरोप

भावनपुर थाना क्षेत्र के अब्दुल्लापुर गांव की घटना

चार भाइयों पर प्लॉट कब्जा, झूठे मुकदमे और उत्पीड़न के आरोप

दो दिन भूखे-प्यासे रहने के बाद आसिम ने खुद को मारी गोली

आत्महत्या से पहले का इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पुलिस पर आरोपियों से साठगांठ का शक, अब तक कार्रवाई नहीं

न्याय की मांग को लेकर परिजन व स्थानीय लोग आंदोलित

मेरठ, थाना भावनपुर। मेरठ के अब्दुल्लापुर क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां प्रॉपर्टी डीलर आसिम ने आत्महत्या करने से पहले एक वीडियो जारी कर अपने चार सगे भाइयों पर उत्पीड़न, धोखाधड़ी और जमीनी कब्जे के गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में आसिम रोते हुए कह रहा है कि उसके भाइयों ने उसकी जिंदगी को जहन्नुम बना दिया, जिससे तंग आकर उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड किया गया भावुक वीडियो वायरल

वीडियो में आसिम कहता है,

> “मेरे भाइयों ने पुलिस से साठगांठ कर मुझ पर झूठे मुकदमे लगवाए। उन्होंने बेईमानी से मेरा प्लॉट कब्जा लिया। मैं दो दिन से भूखा-प्यासा हूं और अब मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा।”



इसके कुछ ही समय बाद आसिम ने खुद को गोली मार ली। आसिम की आत्महत्या से पहले का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें उसकी टूट चुकी मानसिक स्थिति और भाइयों की क्रूरता साफ नजर आ रही है।

चार भाइयों पर गंभीर आरोप, कार्रवाई अब तक नहीं

मरने से पहले आसिम ने अपने चार भाइयों को सीधे तौर पर आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। इसके बावजूद अब तक किसी भी आरोपी भाई पर पुलिस द्वारा कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, जिससे आम जनता और स्थानीय समाज में आक्रोश है।

पुलिस पर मिलीभगत का आरोप भी चर्चा में

आसिम ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस ने उसके भाइयों से साठगांठ कर झूठे मुकदमे दर्ज किए और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। अब सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या पुलिस की भूमिका जांच के घेरे में आनी चाहिए? लोगों की मांग है कि एसआईटी या न्यायिक जांच से पूरे मामले की निष्पक्षता से पड़ताल की जाए।

Related Articles