
भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में महाराष्ट्र से आए मीडियाकर्मियों और कला क्षेत्र से जुड़े व्यक्तित्वों ने भ्रमण किया। इस दल में आनंद कमलाकर काडे, अनिल पाथरीकर, प्रकाश समरिंदे, सुनील कुनालडे, और शरद खानापुरकर जैसे प्रमुख नाम शामिल थे।
एमसीयू दर्शन और अनुभव साझा किए
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) मोनिका वर्मा ने टीम को विश्वविद्यालय के पुस्तकालय और एमसीयू दर्शन टीवी स्टूडियो का भ्रमण करवाया। उन्होंने विभाग और विश्वविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए टीम को इसकी विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी।
टीम के सदस्यों ने विभाग के कॉन्फ्रेंस हॉल में विद्यार्थियों के साथ संवाद किया और अपने पत्रकारिता अनुभव साझा किए। उन्होंने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा,
“पत्रकारिता में रचनात्मकता बहुत जरूरी है। कुछ नया करने और अलग हटकर सोचने की आदत डालें। हमेशा नई चीजें सीखने की कोशिश करें।”
कार्यक्रम के अन्य प्रमुख पहलू
इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक और जनसंपर्क अधिकारी डॉ. अरुण कुमार खोबरे, प्रोड्यूसर डॉ. रामदीन त्यागी, अतिथि अध्यापक डॉ. अरुण पाटिलकर, और विभाग के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
प्रमुख आकर्षण:
महाराष्ट्र के मीडियाकर्मियों का एमसीयू दौरा।
एमसीयू दर्शन टीवी स्टूडियो और पुस्तकालय का भ्रमण।
विद्यार्थियों के साथ पत्रकारिता से जुड़े महत्वपूर्ण अनुभव साझा करना।
यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ, जहां उन्होंने पत्रकारिता के नए आयामों को समझने और सीखने का अवसर पाया।