महापौर मालती राय ने किया इलेक्ट्रिक बस डिपो और बस स्टॉपों का निरीक्षण, स्वच्छता, सौंदर्यीकरण और शहीदों के सम्मान पर विशेष जोर

भोपाल । राजधानी भोपाल में शहरी परिवहन को हरित, आधुनिक और सुगम बनाने के उद्देश्य से महापौर  मालती राय ने शुक्रवार को कस्तूरबा नगर और संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) स्थित निर्माणाधीन इलेक्ट्रिक बस डिपो और शहर के प्रमुख बस स्टॉपों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर ने निर्देश दिए कि भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (BCLL) द्वारा संचालित होने वाली 100 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को शीघ्र और व्यवस्थित ढंग से पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि डिपो में बसों की चार्जिंग, पार्किंग और संधारण की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और दोनों डिपो में नगर निगम की विद्युत शाखा के माध्यम से सोलर प्लांट लगाए जाएं, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिले।

महापौर ने शहर के सभी बस स्टॉपों पर उच्च स्तरीय साफ-सफाई व्यवस्था, सौंदर्यीकरण कार्यों और विद्युतीकरण सुधारों को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य मार्गों पर बने बस स्टॉपों का नाम अमर शहीदों के नाम पर रखा जाए, ताकि यातायात व्यवस्था में संस्कृति और राष्ट्र गौरव का संदेश शामिल हो। निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद सदस्य मनोज राठौर, नगर निगम और बीसीएलएल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बताया कि 50 इलेक्ट्रिक बसों के लिए बैरागढ़ और 50 बसों के लिए कस्तूरबा नगर (ISBT) में डिपो का निर्माण किया जा रहा है, जहाँ चार्जिंग, संधारण और संचालन की सुविधाएँ उपलब्ध होंगी। साथ ही RSVP योजना के अंतर्गत अतिरिक्त 95 बसों की स्वीकृति भी मिल चुकी है। महापौर  मालती राय ने कहा कि प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत भोपाल का यह प्रोजेक्ट न केवल स्वच्छ ऊर्जा आधारित परिवहन प्रणाली को मजबूत करेगा बल्कि हरित और स्वच्छ शहर के लक्ष्य को भी साकार करेगा।

Exit mobile version