
श्यामला हिल्स स्थित स्टेट म्यूज़ियम में शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक आयोजन
भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ‘भोपाल इंटरनेशनल फेस्टिवल एंड कोलोक्यूम’ के दूसरे संस्करण की रंगारंग शुरुआत रविवार को श्यामला हिल्स स्थित स्टेट म्यूज़ियम में हुई। इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन का शुभारंभ भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय ने किया। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर समारोह का उद्घाटन किया और आयोजक संस्था को शुभकामनाएं दीं।
सांस्कृतिक संवाद और वैश्विक सहभागिता का मंच
भोपाल इंटरनेशनल सेंटर द्वारा आयोजित इस फेस्टिवल एंड कोलोक्यूम का उद्देश्य सांस्कृतिक विचार-विमर्श, रचनात्मक अभिव्यक्ति और वैश्विक सहभागिता को बढ़ावा देना है। यह मंच साहित्य, कला, संस्कृति, पर्यावरण और सामाजिक विमर्श के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित कार्यक्रमों से सुसज्जित होगा।
महापौर ने आयोजकों को दी बधाई
श्रीमती मालती राय ने अपने संबोधन में कहा, “भोपाल जैसे सांस्कृतिक रूप से समृद्ध शहर में अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह आयोजन होना गर्व की बात है। ऐसे आयोजन न केवल शहर की पहचान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाते हैं, बल्कि युवाओं और विचारशील समाज को भी प्रेरित करते हैं।”
महापौर राय को आयोजक संस्था की ओर से शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति
इस अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिक, बुद्धिजीवी, और आयोजक संस्था के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन की सराहना की और आने वाले सत्रों में सहभागिता का संकल्प दोहराया।





